राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया तो युवक बोला- पत्नी मायके से नहीं आ रही

Bhilwara News: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट आज एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। (Bhilwara News) युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस की तीली जलाने लगा। मगर पुलिस की सजगता से युवक को ऐनवक्त पर बचा लिया...
01:27 PM Oct 18, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara News: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट आज एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। (Bhilwara News) युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस की तीली जलाने लगा। मगर पुलिस की सजगता से युवक को ऐनवक्त पर बचा लिया गया। इस घटना से कलेक्ट्रेट कैंपस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक बीबी और बच्चों के मायके से नहीं आने से परेशान था।

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर ओपी गोरा के मुताबिक शुक्रवार दोपहर एक युवक बाइक लेकर कलेक्ट्रेट आया। इस युवक ने पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस निकाली। इसके बाद वो मरुंगा..मरुंगा कहकर शोर मचाने लगा। कलेक्ट्रेट में तैनात पुलिस टीम ने युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस देखी, तो तुरंत मामले की गंभीरता समझी। पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ से युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और माचिस छीन ली। जिससे युवक बच गया।

पत्नी के मायके जाने से परेशान बताया जा रहा युवक

सब इंस्पेक्टर ओपी गोरा का कहना है कि युवक पटेल नगर बंजारा बस्ती का रहने वाला राजू बंजारा है। इसका ससुराल निंबाहेड़ा क्षेत्र के एक गांव में है। एक महीने पहले राजू के साले का निधन हो गया था। इसके चलते राजू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां गया था। इसके बाद से ही पत्नी और बच्चे मायके में ही थे। राजू पत्नी और बच्चों को भीलवाड़ा लाना चाहता था, मगर पत्नी और बच्चे नहीं आए।

पुलिस से बोला- मायके से नहीं आ रहे बीबी-बच्चे

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कई बार बीबी-बच्चों को भीलवाड़ा लाने की कोशिश कर चुका है। बच्चा भी बीमार है। मगर पत्नी बच्चों को लेकर ससुराल नहीं आ रही। इस बात से वो काफी दिनों से परेशान है और इसी वजह से उसने आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल युवक पुलिस से पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: Tonk: ईसरदा बांध के काम पर फिर ब्रेक...मौजूदा DLC पर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे डूब क्षेत्र के किसान !

यह भी पढ़ें:सतर्क रहें! जयपुर में पुलिस की कार्रवाई से खुला फर्जी डिग्रियों का खेल...20 हजार रुपये में शिक्षा के नाम पर ठगी!

Tags :
Attempt to commit suicide in Bhilwara CollectorateBhilwara newsRajasthan Newsभीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिशभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article