राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara News : जज से बदतमीजी करने वाले इस्माइल को कोर्ट में भीड़ ने घेरा, माफी के बाद आरोपी को जेल भेजा

Bhilwara News : भीलवाड़ा। भीलवाड़ा न्यायालय में न्यायिक अधिकारी पर चप्पल उछालने वाले आरोपी इस्माइल खान को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट कैम्पस में भीड़ ने उसे घेर लिया। न्यायिक अधिकारी से बदतमीजी करने से गुस्साए...
04:55 PM May 31, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bhilwara News : भीलवाड़ा। भीलवाड़ा न्यायालय में न्यायिक अधिकारी पर चप्पल उछालने वाले आरोपी इस्माइल खान को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट कैम्पस में भीड़ ने उसे घेर लिया। न्यायिक अधिकारी से बदतमीजी करने से गुस्साए लोग आरोपी से सार्वजनिक रुप से माफी मंगवाने की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में आरोपी ने माफी मांगी। इसके बाद पुलिस उसे जेल लेकर गई।

इस्माइल ने जज पर उछाली थी चप्पल

कावांखेड़ा निवासी इस्माइल उर्फ पोंडिया उर्फ बाबू पुत्र छोटू खां चोरी के मामले में जेल में बंद था। 27 मई को इस्माइल उर्फ बाबू को एक मामले में न्यायिक अभिरक्षा से कोर्ट में पेश किया गया था। तब न्यायालय में पीठासीन अधिकारी न्यायिक पत्रावलियों पर कार्यवाही कर रहे थे। इस बीच आरोपी इस्माइल ने पीठासीन अधिकारी की तरफ अपनी चप्पल उछाल दी। इस घटना को लेकर रीडर बबीता जैन की ओर से कोतवाली में शिकायत दी गई।

भीड़ ने आरोपी को घेरकर किया हंगामा

पुलिस की जांच के बाद इस मामले में आरोपी इस्माइल को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया। लोगों को जब इस बात का पता लगा कि जज से बदतमीजी करने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, तो वहां भीड़ लग गई। आरोपी से मारपीट की आशंका के चलते अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Triple Talaq Case: राजस्थान में सामने आया ट्रिपल तलाक का नया मामला, 6 बच्चों की मां को कहा- तलाक, तलाक, तलाक !

आरोपी ने माफी मांगी, तब थमा हंगामा

कोर्ट कैम्पस में जुटी भीड़ को एएसपी विमल सिंह नेहरा, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नोई, डीएसपी सिटी, कोतवाली और सुभाषनगर थाने की पुलिस टीम ने काफी समझाने की कोशिश की। मगर लोग आरोपी से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद आरोपी ने माफी मांगते हुए कहा कि वह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा। तब जाकर भीड़ वहां से हटी और पुलिस आरोपी को जेल लेकर गई।

यह भी पढ़ें : Ravindra Singh Bhati Meet Prisoners: जेल में बंद कैदियों के हीरो बने रविंद्र सिंह भाटी, बंदियों ने नम आंखों से कहा

यह भी पढ़ें : Prisoner Suspicious Death in Barmer Jail: जेलर को सस्पेंड करने और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के बाद भाटी बोले- ये लड़ाई

Tags :
Bhilwara newsLatest NewsNews UpdateRajasthan News
Next Article