• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पापा आप आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे...और फिर गड्ढे में मिली बेटी की लाश ! जानें क्या है मामला?

Bhilwara Murder Case: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। घर से लापता महिला की लाश मिलने का मामला अब और पेचीदा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला की दहेज के लिए हत्या (Bhilwara Murder Case) की गई है और फिर...
featured-img

Bhilwara Murder Case: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। घर से लापता महिला की लाश मिलने का मामला अब और पेचीदा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि महिला की दहेज के लिए हत्या (Bhilwara Murder Case) की गई है और फिर अपराध को छुपाने के लिए लाश गड्ढे में डाली गई है। विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने इस मामले में मांडल पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

घर से निकली महिला हुई लापता, फिर मिली लाश

मांडल पुलिस के मुताबिक जीवलिया के चेतन की पत्नी माया 9 सितंबर को घर से निकली थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने पर भी माया नहीं मिली, तो पति ने मांडल पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश की, इस दौरान एक खेत के पास हाई-वे निर्माण के लिए मिट्टी निकालने से हुए गड्ढे में महिला की लाश मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर विवाहिता के पीहर पक्ष को जानकारी दी।

पिता का आरोप बेटी ने जान का खतरा बताया था

मृतक महिला के पिता उगमलाल ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या का शक जाहिर किया। मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 सितंबर को उसकी बेटी माया से बात हुई थी। तब वो काफी घबराई हुई थी, उसने रोते हुए कहा कि पापा आप आ जाओ, ये लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। मुझे मार डालेंगे। इसके बाद सास ने बेटी से मोबाइल छीन लिया। पिता का आरोप है- बेटी से बात होने के बाद उसने कई कॉल किए, मगर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। 9 सितंबर को बेटी से मिलने गया तो आरोपी गालियां देने लगे। इसके बाद पुलिस को शिकायत की।

पति-सास-ससुर पर दहेज हत्या का लगाया आरोप

मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि माया की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसकी एक बेटी और बेटा है। मगर पिछले दो साल से माया को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। बेटी को दहेज में 6 लाख रुपए लाने को कहा जा रहा था। उससे आए दिन मारपीट की जाती थी, पेटभर खाना भी नहीं दिया जाता था। इस मामले में मृतका के पिता ने पति, सास-ससुर सहित कई लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। मांडल पुलिस थाने के SHO संजय गुर्जर के मुताबिक शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :Rajasthan: फर्जी दस्तावेजों से खोलीं फर्म...166 करोड़ की टैक्स चोरी की आशंका, बांसवाड़ा का युवक गिरफ्तार, पिता बोले- गलत फंसाया

यह भी पढ़ें :Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में क्यों गायब हो जाते हैं कौवे, जानिए गाय, कुत्ते और कौए के महत्व के पीछे का सच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो