• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: 'गाली देने का विरोध किया तो चाकू से कर दिया वार'...भीलवाड़ा में युवक की हत्या पर बवाल

Bhilwara Murder By Stabbing: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। जिले में मामूली कहासुनी में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ दोस्त आपस में बात कर रहे थे, तभी आरोपी वहां आकर गाली देने...
featured-img

Bhilwara Murder By Stabbing: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। जिले में मामूली कहासुनी में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ दोस्त आपस में बात कर रहे थे, तभी आरोपी वहां आकर गाली देने लगा। विरोध करने पर चाकू से हमला कर युवक की हत्या कर दी और फरार हो गया। (Bhilwara Murder By Stabbing) इधर, बेटे की हत्या से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

मामूली कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या !

मर्डर की यह वारदात भीलवाड़ा सदर थाना इलाके के ईरांस चौराहे के पास हुई। इस मामले में सांगानेर निवासी बद्रीलाल कीर ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया कि उसका बेटा बीती रात कोटड़ी चौराहे से भीलवाड़ा आ रहा था।  ईरांस में वो राजू और किशन से मिला। तीनों बात कर रहे थे, तभी आरोपी दीपक आया और तीनों को गाली देने लगा।  गाली देने का विरोध किया तो दीपक ने जेब से चाकू निकाल कर सत्यनारायण पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

आरोपी की गिरफ्तारी, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

सत्यनारायण की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायत दी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग भी की गई। काफी देर तक अस्पताल में हंगामा जारी रहा। इस बीच सदर थाना प्रभारी उगमाराम परिजनों को समझाते रहे। पुलिस का कहना है कि मामले में पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में डेंगू मरीज 7 हजार पार, अलवर में किशोर की मौत, चिकनगुनिया-मलेरिया का भी कहर

यह भी पढ़ें:हे भगवान! ये कैसा कलयुगी बेटा, 89 साल की मां को हॉस्पिटल में भर्ती कर भूला, ना मिलने आ रहा, ना उठा रहा फोन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो