राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कोटड़ी में शनि देव मंदिर पर हमला, सात मूर्तियां खंडित: क्या है असली साजिश?

Kotdi temple broken idols : (प्रेमकुमार गढ़वाल)  जहाजपुर रोड पर स्थित  Shani Dev नवग्रह मंदिर में असामाजिक तत्वों ने सात मूर्तियों को तोड़कर इलाके में सनसनी फैला दी है। शनि देव, बालाजी और नवग्रह देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर...
12:28 PM Sep 21, 2024 IST | Rajesh Singhal
featuredImage featuredImage

Kotdi temple broken idols : (प्रेमकुमार गढ़वाल)  जहाजपुर रोड पर स्थित  Shani Dev नवग्रह मंदिर में असामाजिक तत्वों ने सात मूर्तियों को तोड़कर इलाके में सनसनी फैला दी है। शनि देव, बालाजी और नवग्रह देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर मंदिर से बाहर फेंका गया, जिससे लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

रात के अंधेरे में तोड़ी गईं मूर्तियां, इलाके में फैली सनसनी

मंदिर के पुजारी प्रभु लाल के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने रात में भगवान शनि सहित सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया। कुछ मूर्तियां मंदिर के अंदर तो कुछ बाहर मिलीं। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस ने कसी कमर, शाहपुरा से मंगाया अतिरिक्त बल

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए शाहपुरा से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है, और कस्बे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी स्थिति को काबू में रखने के लिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

शाहपुरा जिले में लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश

यह पहली घटना नहीं है। हाल ही में शाहपुरा के दर्जी मोहल्ला में शंकर भगवान के चबूतरे पर मांस के टुकड़े मिलने से इलाके में तनाव था। लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस प्रशासन सतर्क है, जबकि आम जनता में दहशत फैल रही है।

Tags :
Bhilwarabhilwara breaking newsbhilwara crime newsbhilwara hindi newsBhilwara Shani Dev temple attackBhilwara temple violence newsBhilwaraNewsIdolVandalismJehazpur Road temple incidentJehazpurRoadKotdi Bhilwara temple incidentKotdi Shani Dev idol destructionKotdi temple broken idolsKotdiTempleReligiousTensionShaniDevTempleAttackTempleDesecrationVandalismNews