• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: भीलवाड़ा में दोस्ती का रिश्ता टूटा, चाकू से लहूलुहान युवक!

Bhilwara Knife Attack: (प्रेम कुमार गढ़वाल)। भीलवाड़ा में दो युवकों के बीच मामूली बातचीत ने हिंसक रूप ले लिया। बहस के दौरान एक युवक ने दूसरे के पेट में चाकू मार दिया(Bhilwara Knife Attack) , जिससे युवक गंभीर रूप से...
featured-img

Bhilwara Knife Attack: (प्रेम कुमार गढ़वाल)। भीलवाड़ा में दो युवकों के बीच मामूली बातचीत ने हिंसक रूप ले लिया। बहस के दौरान एक युवक ने दूसरे के पेट में चाकू मार दिया(Bhilwara Knife Attack) , जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भीमगंज थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक की है, जहाँ चाकूबाजी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घायल युवक उदयपुर रेफर

पुलिस के अनुसार, चाकूबाजी में घायल युवक की पहचान नावेद (19), पुत्र मोहम्मद अकरम मेव के रूप में हुई है, जबकि आरोपित का नाम साद सोलंकी मंसूरी बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद नावेद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।

क्या हुआ था बहस के दौरान?

भीमगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक अंबालाल ने बताया कि घटना के समय नावेद और साद हुसैनी चौक में एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान किसी बात पर बहस छिड़ गई, और बहस ने इतना तूल पकड़ लिया कि साद ने चाकू निकालकर नावेद पर हमला कर दिया। चाकू सीधा नावेद के पेट में लगा, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

इलाके में मची अफरा-तफरी

इस हिंसक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि बहस का असल कारण क्या था और यह घटना कैसे घटी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: देचू थाने में युवक की संदिग्ध मौत...भजनलाल सरकार ने सभी 24 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर!

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा के बेटे पर RTO की नजर.. मोटा चालान काटा गया, जानें कितनी है जुर्माना!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो