राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

टोंक में उद्योग केंद्र मुख्य प्रबंधक व बूंदी के वरिष्ठ सहायक एक लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, CA भी दबोचा

ACB Action Tonk: टोंक। जयपुर, भीलवाड़ा और टोंक ACB ने टोंक में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB ने टोंक जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक, बूंदी उद्योग केंद्र के वरिष्ठ सहायक को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार...
03:44 PM Aug 09, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

ACB Action Tonk: टोंक। जयपुर, भीलवाड़ा और टोंक ACB ने टोंक में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB ने टोंक जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक, बूंदी उद्योग केंद्र के वरिष्ठ सहायक को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं निवाई के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी संदिग्ध भूमिका मानते हुए पकड़ा गया है।

ACB मुख्यालय को मिली थी रिश्वतकांड की सूचना

ACB मुख्यालय को इस रिश्वतकांड के बारे में सूचना मिली थी। ACB को बताया गया कि टोंक जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा बूंदी उद्योग केंद्र के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल के जरिए औद्योगिक विकास योजनाओं में गलत रिपोर्ट बनाने, गलत तरीके से लोन पास करने, फर्जी बिलों के आधार पर अयोग्य लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत का लेन-देन कर रहे हैं।

मुख्य प्रबंधक, वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार, CA पर शक

ACB मुख्यालय स्थित तकनीकी शाखा के DSP राजेश दुरेजा की टीम ने तकनीकी रूप से शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद आज भीलवाड़ा ACB के DSP पारसमल के नेतृत्व में जयपुर, टोंक और भीलवाड़ा की ज्वाइंट टीम बनाकर भेजी गई।(ACB Action Tonk)

टीम टोंक जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा के सिविल लाइन स्थित किराए के मकान पर पहुंची। ACB टीम ने यहां से टोंक जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा, बूंदी उद्योग केंद्र केे वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं निवाई के चार्टर्ड अकाउंटेंट जयंत जैन की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए उसे भी पकड़ा गया।

ACB ने 2 जगह से बरामद की 6 लाख की नकदी

ACB जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपर विजन में ACB टोंक के ASP झाबरमल, ACB भीलवाड़ा के DSP पारसमल और ACB की SIU इकाई जयपुर के CI सज्जन कुमार की टीम को टोंक जिला उद्योग केंद्र के चीफ मैनेजर सुल्तान सिंह मीणा के आवास पर लेन-देन होता मिला और एक लाख रुपए भी मिले।

ACB  की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई के बाद वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल के टोंक खेल स्टेडियम के पास स्थित आवास पर भी तलाशी ली गई। जिसमें टोंक ACB टीम को 6 लाख की नगदी मिली है।

यह भी पढ़ें : पाली में दुष्कर्म पीड़िता की मौत, 2 दिन बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदूओं पर हमले से आक्रोश ! बूंदी में आतंकवाद का जलाया पुतला

Tags :
ACB Action TonkBhilwara newsJaipur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsTonk newsटोंक न्यूजभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article