• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर की पोस्ट, युवक को सीधे सलाखों के पीछे पहुंचाया! जानें पूरा मामला!

Rajasthan Police: ( प्रेमकुमार गढ़वाल )। सोशल मीडिया आजकल अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा मंच बन चुका है, लेकिन इसका दुरुपयोग कई बार लोगों को गंभीर मुसीबतों में भी डाल सकता है। राजस्थान में एक युवक ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर...
featured-img

Rajasthan Police: ( प्रेमकुमार गढ़वाल )। सोशल मीडिया आजकल अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा मंच बन चुका है, लेकिन इसका दुरुपयोग कई बार लोगों को गंभीर मुसीबतों में भी डाल सकता है। राजस्थान में एक युवक ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें और टिप्पणियां पोस्ट कर अपनी दीवानगी का इजहार किया। इस हरकत का नतीजा उसे हवालात में (Rajasthan Police) पहुंचा दिया। यह घटना यह दर्शाती है कि किस प्रकार गलतफहमी और असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण सोशल मीडिया पर छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई के संकेत...

राजस्थान के हमीरगढ़ में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की फोटो पोस्ट कर विवादित टिप्पणी की, जो उसे भारी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर थाना अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर नजर रखी और जब यह पोस्ट सामने आई, तो युवक आकाश (20) को तुरंत शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी दिलीप सिंह, एएसआई नरपत सिंह, दीवान शिकवराज सिंह, कांस्टेबल वासुदेव और इंद्राराम ने अंजाम दिया।

पुलिस की सख्त निगरानी के चलते इस असामाजिक गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई गई। अब सवाल यह उठता है कि क्या अन्य लोग भी सोशल मीडिया पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से सबक लेंगे या फिर इसी तरह कानून के शिकंजे में फंसेंगे?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: रामगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत का विरोध ! जय आहूजा सहित कई पदाधिकारियों ने की इस्तीफा देने की चेतावनी

यह भी पढ़ें:Rajasthan: देवली-उनियारा सीट पर विधानसभा उप चुनाव, कांग्रेस के गढ़ में भाजपा को राजेंद्र गुर्जर पर ही क्यों भरोसा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो