Bhilwara: भीलवाड़ा में चाकूबाजी-पथराव के बाद बवाल ! आतिशबाजी को लेकर हुआ था झगड़ा
Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में चाकूबाजी के बाद आगजनी-तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इससे पहले आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। (Bhilwara Crime News) जिसमें कुछ लोगों ने पार्षद पति पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वहीं कुछ वाहनों को भी आग लगा दी। रातभर बवाल चलता रहा। हालांकि अब यहां शांति है।
आतिशबाजी की तो पार्षद पति पर चाकू से हमला
भीलवाड़ा में आतिशबाजी करने पर चाकू से हमला करने का यह मामला भीमगंज थाना इलाके का है। पुलिस के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि टैंपो स्टेंड के पास आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और पार्षद पति देवेंद्र सिंह सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। लोगों के मुताबिक इस दौरान भीड़ ने कुछ घरों पर पथराव किया, वहीं एक दुकान में तोड़फोड़ भी की। एम्बुलेंस में आग लगा दी।
लोगों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
चाकूबाजी और तोड़फोड़ से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल क्षेत्र में शांति है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस टीम तैनात की गई है।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जो भी संदिग्ध हैं, उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मकानों पर पथराव करने वालों की भी पहचान की जा रही है। (Bhilwara Crime News)
यह भी पढ़ें:IFMS 3.0 का छिपा हुआ राज... जिंदा लोगों की पेंशन कैसे गई मृतकों की झोली में? जानिए सच्चाई!
यह भी पढ़ें:राजस्थान में राजनीति का क्रिकेट कनेक्शन...वसुंधरा राजे का नया 'खिलाड़ी'?
.