• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: भीलवाड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत ! पिता बोले- आरोपी ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि बेटी से दो दिन पहले दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद उसने जहर खा लिया।(Bhilwara Crime News) हालत बिगड़ने पर उसे...
featured-img

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि बेटी से दो दिन पहले दुष्कर्म हुआ था। इसके बाद उसने जहर खा लिया।(Bhilwara Crime News) हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर गए। मगर रास्ते में ही बेटी की मौत हो गई। पिता ने बेटी की मौत पर सवाल उठाते हुए दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।

दुष्कर्म पीड़िता की मौत...आत्महत्या या हत्या?

दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला भीलवाड़ा के बदनौर थाना इलाके के एक गांव का है। मृतक लड़की के पिता का आरोप है कि गांव का ही एक युवक बेटी का कई दिनों से पीछा कर रहा था। आरोपी ने छेड़छाड़ भी की, मगर बेटी ने घर में किसी को कुछ बताया नहीं। इससे आरोपी के हौसले बढ़ गए। 16 अक्टूबर को आरोपी ने जंगल में बकरियां चराने गई बेटी से दुष्कर्म किया। पिता का कहना है कि इस दौरान वो खुद जंगल में पहुंच गए। तो आरोपी भाग निकला।

'आरोपी बोला- तेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं'

पिता का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बेटी को धमकाया। आरोपी ने बेटी को कहा कि गांव में तेरी इज्जत खराब हो जाएगी। तेरे पास अब मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। आरोपी ने बहन के हाथ सल्फोस भेजने की बात भी कही। इसके बाद 17 अक्टूबर को 5 बजे परिवादी की बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन उसे बदनौर अस्पताल ले गए, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया। मगर उसकी रास्ते में मौत हो गई।

'आरोपी ने हत्या की या आत्महत्या के लिए उकसाया, जांच हो'

दुष्कर्म पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी ने बेटी से रेप के बाद उसे आत्महत्या के लिए उकसाया या फिर उसकी हत्या की। इसकी जांच होनी चाहिए। पिता का यह भी आरोप है कि आरोपी की ओर से उनको कहा गया कि बेटी को तो खत्म कर दिया। अब तुम लोगों ने ज्यादा कुछ किया तो तुम भी मारे जाओगे। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:सतर्क रहें! जयपुर में पुलिस की कार्रवाई से खुला फर्जी डिग्रियों का खेल...20 हजार रुपये में शिक्षा के नाम पर ठगी!

यह भी पढ़ें:Bhilwara: भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया तो युवक बोला- पत्नी मायके से नहीं आ रही

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो