राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: जेल में दोस्ती के बाद करने लगे आइसक्रीम का कारोबार...फिर क्यों की लूट की वारदात? अब खोला राज

भीलवाड़ा जिले में एक ही दिन में तीन लूट की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया।
06:26 PM Oct 22, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। जिले में एक ही दिन में दो थाना इलाकों में तीन लोगों के साथ लूट की वारदात का पर्दाफाश हो गया है। (Bhilwara Crime News) ग्रामीणों ने ही लूट की वारदात के दौरान एक लुटेरे को दबोच लिया था। इसके बाद उसे आसींद पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब आरोपी ने लूट की वारदात के पीछे दिलचस्प खुलासा किया है।

2 लुटेरों ने एक दिन में की लूट की तीन वारदात

भीलवाड़ा जिले में सोमवार को लूट की तीन वारदात सामने आई थीं। पहली वारदात करेड़ा थाना इलाके के मियाफलास गांव में हुई। जहां लुटेरों ने खेत से लौट रहे बुजुर्ग बालूराम सुथार के कानों में पहनीं मुरकियां लूट लीं। इसके बाद बदमाशों ने आसींद थाना इलाके में महिला के गले से जेवर लूट लिए। तीसरी वारदात बदमाशों ने पांडरु गांव में की। जहां बदमाश महिला की सोने की नथ छीनकर भाग रहे थे। तभी महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया।

बदमाशों ने पीछा कर पकड़ लिया एक बदमाश

ग्रामीण बदमाशों का पीछा करने लगे तो लुटेरों ने बाइक दौड़ाने की कोशिश की। मगर इसी दौरान बाइक फिसल गई और एक लुटेरा उसके नीचे दब गया। जिसे ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ने के बाद आसींद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अब बदमाश ने लूट की वारदात को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खोला चौंकाने वाला राज

आरोपी रविंद्र ने खुलासा किया है कि उसके साथ वारदात में ईश्वर भी शामिल था। दोनों की जेल में दोस्ती हुई थी। जेल से छूटने के बाद दोनों हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने लगे। इस बीच आइसक्रीम लॉरी के लिए टेंपों की जरुरत पड़ी। मगर आरोपियों के पास इतने पैसे नहीं थे। जिसके चलते आरोपियों ने लोगों को लूटकर पैसा इकट्ठा करने की साजिश रची और फिर भीलवाड़ा में एक ही दिन में तीन लूट की वारदातों को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर राज शेखावत का बड़ा दांव...1,11,11,111 रुपये का इनाम! जानें कौन हैं ये नेता!

यह भी पढ़ें:Lawrence Bishnoi: क्या है करणी सेना और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी? जानिए एनकाउंटर पर 1 करोड़ के इनाम का सच!

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara newsRajasthan Newsभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article