राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा में स्कूल जा रहे शिक्षक का अपहरण, नाकाबंदी के बावजूद नहीं लगा बदमाशों का सुराग !

भीलवाड़ा में दिनदहाड़े कार सवार बदमाश एक शिक्षक का अपहरण कर ले गए। नाकाबंदी के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
03:50 PM Dec 24, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News: (प्रेम कुमार गढ़वाल) राजस्थान में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण भीलवाड़ा में देखने को मिला। (Bhilwara Crime News) जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक का अपहरण कर लिया। इस घटना से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, मगर तब तक बदमाश फरार हो गए।

स्कूल जा रहे शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण

पुलिस के मुताबिक टीचर राजेंद्र मीणा भीलवाड़ा के सुराज गांव में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। मीणा की पोस्टिंग बोरिया (नारेली) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में है। आज मंगलवार सुबह राजेंद्र मीना घर से स्कूल जा रहे थे। इस बीच रामपुरिया के पास काले रंग की कार से कुछ बदमाश आए। बदमाशों ने राजेंद्र के पास कार रोकी और टीचर का कार में अपहरण कर फरार हो गए।

नाकाबंदी के बाद भी कहां भाग गए बदमाश?

शिक्षक का अपहरण करते बदमाशों को गांव के बच्चों ने देख लिया, उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला करेड़ा थाना पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने सूचना मिलते ही जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस संभावित जगहों पर भी बदमाशों की तलाश कर रही है। मगर अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

ASI कृष्ण गोपाल के मुताबिक शिक्षक के अपहरण की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिक्षक का अपहरण क्यों किया गया? इसको लेकर भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि शिक्षक का अपहरण क्यों किया गया ?

यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: चेतना को बोरवेल से निकालने की मुहिम,टीम को जल्द सफलता मिलने की सम्भावना

यह भी पढ़ें: Deeg: अब सहेगा राजस्थान? डीग में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, स्कूल के बाहर कट्टा लगाकर कार में बैठाया

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara newsBhilwara policeRajasthan Newsभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article