• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: भीलवाड़ा पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ ! फायरिंग कर भागे तस्कर, गाड़ी का टायर फटा तो छोड़ गए नशे की खेप 

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में नशे के सौदागर कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। यहां नशे की बड़ी खेप ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। तो बदमाशों ने पुलिस पर...
featured-img

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में नशे के सौदागर कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। यहां नशे की बड़ी खेप ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।(Bhilwara Crime News) करीब 2 राउंड फायरिंग के बाद तस्कर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने सड़क पर स्टॉप स्टिक लगा रखी थी, जिससे बदमाशों की गाड़ी का टायर फट गया। जिसके बाद तस्कर नशे की खेप छोड़कर भाग गए।

पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागे नशे के सौदागर

भीलवाड़ा की कारोई थाना पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। इस इनपुट के बाद कारोई थाने की पुलिस टीम ने गाडरमाला-गुरलां मार्ग पर नाकाबंदी की। जहां देर रात एक स्कॉर्पियो तेजी से आती नजर आई। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। मगर स्कॉर्पियो चालक ने स्पीड और तेज कर दी। मगर पुलिस की ओर से सड़क पर लगाई गई स्टॉप स्टिक से बदमाशों की गाड़ी का टायर फट गया।

अंधेरे में पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गए तस्कर

बदमाश टायर फटने के बाद भी गाड़ी को भगाने लगे पुलिस भी बदमाशों का पीछा कर रही थी। पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से करीब दो-दो राउंड फायरिंग हुई। मगर इस बीच तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया। मगर वह अंधेरे में नजर नहीं आए। पुलिस ने बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली है। पुलिस को तस्करों की गाड़ी से नशे की बड़ी खेप मिली है। पुलिस ने 392 किलो डोडा- चूरा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में टमाटर की कीमतों में उछाल क्यों ? एक महीना पहले 40 रुपए...अब 80 रु. प्रति किलो, कब मिलेगी राहत !

यह भी पढ़ें:Bikaner: राजस्थान में खेजड़ी बचाओ आंदोलन ! बीकानेर-छतरगढ़ में धरना-प्रदर्शन, अनशन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो