राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

2300Km दूर बैठकर 32 लाख ठगे...भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़ा ऐसा शातिर...केरल पुलिस को एक साल से थी तलाश

भीलवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसे केरल पुलिस एक साल से तलाश कर रही थी।
06:42 PM Dec 19, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा के एक छोटे से गांव लुहारिया में बैठकर एक ठग ने 2326 किलोमीटर दूर केरल में ठगी को अंजाम दे दिया। (Bhilwara Crime News) आरोपी रफीक ने महिला से 32 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। इसके बाद से केरल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, जिसे अब भीलवाड़ा पुलिस ने दबोच लिया है। अब केरल पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए राजस्थान आ रही है।

भीलवाड़ा में बैठकर केरल में की ठगी

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि SP धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सायबर फ्रॉड की धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने केरल के वेनमनी पुलिस स्टेशन के वांटेड आरोपी लुहारिया निवासी रफीक खान को डिटेन किया है। इस पर केरल की एक महिला से 32 लाख रुपए की ऑन लाइन ठगी करने का आरोप है। इसकी तलाश केरल पुलिस एक साल से कर रही थी।

भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़ा ठग रफीक

पुलिस के मुताबिक केरल की वेनमनी थाना पुलिस को रफीक के भीलवाड़ा का होने के बारे में पता चला। इसके बाद करेल पुलिस ने रफीक की तलाश के लिए भीलवाड़ा एसपी और मांडल थाना प्रभारी को पत्र भेजा। तब से भीलवाड़ा पुलिस रफीक की तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस ने लुहारिया में दबिश देकर रफीक खान को दबोच लिया। उसे डिटेन करने की सूचना वेनमनी पुलिस स्टेशन को भी दे दी गई है।

हर घंटे 20 हजार कमाने का झांसा देकर ठगा

थाना प्रभारी संजय गुर्जर का कहना है कि आरोपी रफीक ने एक साल पहले लुहारिया गांव में बैठकर 2326 किलोमीटर दूर रहने वाली केरल की महिला को ऑनलाइन ठगा। रफीक ने महिला को पार्टटाइम जॉब कर प्रति घंटे 20 हजार रुपए कमाने का ऑफर दिया, फिर उसके मोबाइल  पर लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा। महिला के लिंक पर क्लिक करते ही उसके मोबाइल का सारा डेटा रफीक के पास आ गया। इसके बाद आरोपी ने महिला के खाते से 32 लाख रुपए निकाल लिए।

यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में हिस्ट्रीशीटर का मर्डर...मरते-मरते लिया भाजपा विधायक का नाम !

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में रिश्तों का कत्ल! बेटे ने बहू को पीटा, बचाने आए पिता तो सब्बल मारकर कर दी हत्या

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara newsRajasthan Newsभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में बैठकर केरल में ठगीराजस्थान न्यूज़
Next Article