Bhilwara: भीलवाड़ा में चाकूबाजी-पथराव, आगजनी के बाद अब शांति...पुलिस-प्रशासन अलर्ट
Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। शहर में आतिशबाजी की मामूली बात पर चाकूबाजी-पथराव आगजनी के बाद बवाल मच गया। (Bhilwara Crime News) हालांकि अब भीलवाड़ा शहर में पूरी तरह शांति है। सांप्रदायिक तनाव की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। इसके लिए शाहपुरा से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है। पुलिस- प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
आतिशबाजी को लेकर हुआ था बवाल
भीलवाड़ा में गुरुवार देर रात माणिक्य नगर रोड पर जिला अस्पताल के छोटे गेट के पास स्थित चाय की दुकान के बाहर पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ लोगों ने स्थानीय पार्षद के पति देवेंद्र सिंह हाड़ा को चाकू मार कर घायल कर दिया। उपद्रवियों ने मंगला चौक और माणिक्य नगर में पथराव भी किया। इसके बाद दो वाहनों में आगजनी भी की गई। जिससे शहर में तनाव व्याप्त हो गया।
भीमगंज पुलिस ने 26 लोगों से की पूछताछ
भीलवाड़ा की भीमगंज पुलिस ने चाकूबाजी-पथराव, आगजनी के मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें एक मुकदमा पार्षद पति देवेंद्र हाड़ा ने दर्ज कराया है। जिसमें चाकूबाजी के साथ घरों पर पथराव करने और घर खाली कर छोड़कर जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों मामलों में 26 लोगों से पूछताछ की है। वहीं पथराव के मामले में भी चार लोगों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल शहर में शांति है। एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम तैनात की गई है। पुलिस- प्रशासन के अधिकारी लगातार माहौल पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Upadesh Rana: सनातन संघ अध्यक्ष उपदेश राणा को मारने की दी थी धमकी, सूरत पुलिस ने सीकर से दबोचा आरोपी
यह भी पढ़ें:Anmol Bishnoi: जानें कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, जिस पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम!
.