• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: पति-पत्नी में हुई लड़ाई...पत्नी ने भाई को बुलाकर पति को पेड़ से बांधा, फिर जमकर की पिटाई

भीलवाड़ा में ससुराल वालों को उलाहना देने पर पत्नी ने अपने भाई को बुलाकर पति को पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की।
featured-img

Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में एक अनोखा मामला सामने आया है। (Bhilwara Crime News) यहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने अपना भाई बुला लिया। इसके बाद पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की।

पत्नी ने भाई के साथ मिलकर पति को पीटा

पति की पिटाई का यह मामला भीलवाड़ा के रायपुर थाना इलाके के रुपाखेड़ा गांव का है। जहां पत्नी ने अपने भाई और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर पति को पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। रायपुर थाने के दीवान भवानी सिंह के मुताबिक इस मामले में नारायण 39 पुत्र बख्तावर कुमावत ने शिकायत दी है। जिसमें अपनी पत्नी प्रेम, पत्नी के भाई गोवर्धन सहित सात-आठ लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

पति ने दिया था ससुराल वालों को उलाहना

पुलिस के मुताबिक नारायण का आरोप है कि सभी आरोपी 19 अक्टूबर को उसके घर आए। इसके बाद उसे जबरन घर से बाहर ले गए। आरोपियों ने उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। नारायण का आरोप है कि उसकी पत्नी किसी से बात करती है, इसे लेकर उसने अपने ससुराल वालों को उलाहना दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसकी पिटाई की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पति की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर ली है। अब मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bhilwara: जेल में दोस्ती के बाद करने लगे आइसक्रीम का कारोबार...फिर क्यों की लूट की वारदात? अब खोला राज

यह भी पढ़ें:Lawrence Bishnoi: क्या है करणी सेना और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी? जानिए एनकाउंटर पर 1 करोड़ के इनाम का सच!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो