• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara: भीलवाड़ा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ ! दो बदमाशों को गोली लगी, कांग्रेस नेता के घर पर की थी फायरिंग

भीलवाड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
featured-img

Bhilwara Crime News: राजस्थान में अपराधी कितने बेखौफ हो चुके हैं, इसका ताजा उदाहरण भीलवाड़ा में देखने को मिला। (Bhilwara Crime News) जहां कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों को दबोच लिया।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

भीलवाड़ा पुलिस को कांग्रेस नेता पुष्पा सुराणा के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के हरणी महादेव क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद 5 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में भेजी गई। पुलिस को बदमाश नजर आए तो पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा। मगर बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।

जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश घायल

बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिससे दोनों घायल हो गए, इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक कमलेश खाती (23) पुत्र सत्यनारायण निवासी आरके कॉलोनी और राहुल सेन (21) पुत्र विनोद सेन निवासी फलासिया के पैर में गोली लगी है, दोनों को अस्पताल में उपचार दिया गया। फिर अस्‍पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

कांग्रेस नेता के घर क्यों की थी फायरिंग?

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 6 नवंबर को कोतवाली थाना इलाके की नीलकंठ कॉलोनी में कांग्रेस नेा पुष्पा सुराणा के घर में घुसकर फायरिंग की थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। इस वारदात में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि 2 बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने जमीन विवाद या लेन-देन की रंजिश में कांग्रेस नेता के घर में घुसकर फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें: Dausa: बाराती ने शादी में मचा दिया कोहराम...9 लोगों को कार से कुचला, दुल्हन के भाई की मौत !

यह भी पढ़ें: पुलिस बर्बरता से सहमा समरावता गांव! कोर्ट में पेश कैदियों की हालत देख परिजनों का फूटा गुस्सा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो