राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: 12वीं पास वाहिद डेढ़ साल में बन गया करोड़पति ! 4 राज्यों का मोस्ट वांटेड भीलवाड़ा में गिरफ्तार

भीलवाड़ा पुलिस ने शातिर ठग वाहिद को गिरफ्तार किया है। वाहिद की चार राज्यों की पुलिस को तलाश थी।
01:14 PM Dec 24, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा पुलिस ने एक ऐसा शातिर ठग गिरफ्तार किया है। जिसे राजस्थान ही नहीं बल्कि चार राज्यों की पुलिस तलाश रही है। (Bhilwara Crime News) यह ठग महज 12 साल का है, मगर अच्छे खासे पढ़े लिखे लोगों को ठग कर महज डेढ़ साल में करोड़पति बन चुका है। अब आरोपी से पुलिस पूछताछ में ठगी की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

वाहिद गिरफ्तार, 4 राज्यों को थी तलाश

भीलवाड़ा पुलिस ने शातिर ठग वाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महज 12वीं क्लास तक ही पढ़ा है। मगर इतना शातिर है कि कई राज्यों के लोगों को अब तक ठगी का शिकार बना चुका है। आरोपी ने इतने लोगों से ठगी की कि महज डेढ़ साल में करोड़पति बन गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को राजस्थान ही नहीं बल्कि उडीसा उत्तराखंड और महाराष्ट्र की पुलिस भी तलाश कर रही थी। अब आरोपी भीलवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में है।

घर बैठे रुपए डबल करने का देता था झांसा

आरोपी वाहिद को लेकर जो जानकारी अब तक सामने आई है, उसके मुताबिक आरोपी वाहिद लोगों को फर्जी बेवसाइट के जरिए ठगी का शिकार बनाता था। वाहिद वेबसाइट पर लोगों को घर बैठे महज 750 रुपए निवेश कर रुपए डबल करने का झांसा देता था। आरोपी बातों में फंसाकर अब तक चार राज्यों के कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। अब पुलिस वाहिद से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

वाहिद के ठिकाने पर मिले कई डेबिट-क्रेडिट कार्ड

पुलिस के मुताबिक वाहिद ने कोविड के दौरान साइबर ठगी शुरू की। अब ऑपरेशन एंटी वायरस के दौरान पुलिस ने वाहिद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से कई बैंकों के कार्ड के साथ साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण मिले हैं। पुलिस ने वाहिद से 29 डेबिट, क्रेडिट कार्ड, के साथ स्कैनर, बैंक पासबुक, चेक बुक,  पेन ड्राइव सहित कुछ सील भी बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग ने अमेरिका में करवाया ड्रग स्मगलर का मर्डर ! रोहित गोदारा बोला- दुनिया में कहीं चले जाओ ढूंढ लेंगे

यह भी पढ़ें: Bhilwara: भीलवाड़ा के बदनौर थाना प्रभारी और कांस्टेबल फरार ! ACB क्यों कर रही तलाश? 

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara newsBhilwara policeRajasthan NewsRajasthan Policeभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article