राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: डायन बताकर पीटा...थूक चाटने को कहा ! भीलवाड़ा की महिला ने लगाए गंभीर आरोप

भीलवाड़ा में दबंगों की ओर से महिला को डायन बता मारपीट का मामला आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है।
03:49 PM Jan 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bhilwara Crime News:  राजस्थान के भीलवाड़ा के एक गांव में महिला को डायन बताकर मारपीट करने का मामला आया है। (Bhilwara Crime News) महिला का आरोप है कि उसे थूक चाटने तक के लिए मजबूर किया गया। वहीं लाठी से पिटाई की गई, जिससे उसे कई जगह चोट आई हैं। फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को शांतिभंग में पकड़ा है।

सास- बहू को डायन बताकर पीटा

पीड़ित का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग उसे और उसकी बहू को डायन कहकर अपमानित करते हैं। जान से मारने की धमकी देते हैं। पिछले दिनों आरोपी सास-बहू को पकड़कर एक मंदिर पर ले गए। आरोप है कि यहां आरोपियों ने सास बहू के साथ लाठियों से मारपीट की। जिसमें सास कई जगह चोट लगने से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पारोली पुलिस को शिकायत दी गई है।

थूक चाटने को किया गया मजबूर

दबंगों के हमले में चोट लगने की वजह से फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है। मगर महिला इस घटना के बाद काफी घबराई हुई है। महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ सिर्फ मारपीट और गालीगलौच ही नहीं की। बल्कि उसे थूक चाटने के लिए भी मजबूर किया गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

...2 आरोपी शांतिभंग में गिरफ्तार

इस मामले में पीड़ित महिला की ओर से पुलिस को नामजद शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने इस मामले में अभी दो आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से इस मामले की विस्तार से जांच की जा रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(भीलवाड़ा से प्रेमकुमार गढ़वाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी पुलिस का कमाल...! 65 तोला सोना हुआ था चोरी पुलिस ने बरामद किया 82 तोला?

यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS किशन सहाय मीणा? विवादित बयान में भगवान और अल्लाह को बताया मनगढ़ंत

Tags :
bhilwara crime newsBhilwara newsBhilwara policeRajasthan Newsभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article