Bhilwara: भीलवाड़ा में बेखौफ बदमाश...युवक का अपहरण कर मारपीट, छह घंटे बाद जंगल में छोड़ गए
Bhilwara Crime News: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। जिले में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण आसींद में देखने को मिला। (Bhilwara Crime News) जहां दिनदहाड़े बदमाश एक युवक का अपहरण कर ले गए। युवक को छह घंटे तक बंधक बनाए रखा, इस दौरान युवक से बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद बदमाश युवक को जंगल में छोड़कर भाग निकले।
दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मारपीट
भीलवाड़ा के नेगडिया निवासी नंदलाल का आरोप है कि वह शुक्रवार शाम स्टांप लिखाने चौकी पर गया था। इसके बाद वह PWD ऑफिस गया। PWD ऑफिस से बाहर निकल रहा था, तब कार से आए बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद बदमाश उसे कार में डालकर ले गए। बदमाशों ने उसे छह घंटे तक जंगल में बंधक बनाए रखा और जमकर मारपीट की। इसके बाद बागौर- गंगापुर के बीच जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
छह घंटे बंधक बनाकर पीटा, फिर जंगल में छोड़ गए
पीड़ित का कहना है कि वह घटना के बाद बुरी तरह डर गया। हालांकि बदमाशों के चंगुल से छूटकर जैसे तैसे पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस को अपनी आपबीती बताई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर दोनों पक्षों में पहले से विवाद की बात सामने आई है। मगर वास्तविकता का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।
दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद में अपहरण की आशंका
भीलवाड़ा के आसींद थाने के ASI श्रवण लाल का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि नंदलाल और आरोपी पक्ष के बीच पहले से विवाद चल रहा है। नंदनलाल ने एक वाहन का सौदा कराने में मध्यस्थता की थी। मगर यह सौदा बिगड़ गया। इस बात पर ही दोनों पक्षों में विवाद बना हुआ है। इसके अलावा भी कोई और कारण तो नहीं था, यह जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में SOG की बड़ी छापेमारी, नागौर में 7 को किया डिटेन, बीकानेर में भी बड़ा एक्शन
यह भी पढ़ें:'SI भर्ती रद्द ना हो...' जयपुर में अनूठा प्रदर्शन, कोहनी के सहारे रेंगते हुए मोतीडूंगरी पहुंचा फरियादी
.