राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur News: सीएम के गृह तहसील में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस विफल

Bharatpur News: भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गृह तहसील में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नदबई कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी और लूट की वारदात लगातार बढ़ रही है। पिछले 3 महीनों चोरी और...
03:12 PM Jul 27, 2024 IST | Rajasthan First

Bharatpur News: भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गृह तहसील में चोरी और लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नदबई कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी और लूट की वारदात लगातार बढ़ रही है। पिछले 3 महीनों चोरी और लूट की करीब 10 वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक इन वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस द्वारा वारदातों का खुलासा नहीं करने पर चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है। बदमाश बेखौफ होकर रात के अंधेरे में ही नहीं दिन में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों से आमजन के मन में भय व्यापत हो गया है और डर के साए में जीने को मजबूर है। अब कस्बे से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां बदमाश अपने आप को परिक्रमार्थी बताकर पीड़ित बाइक मालिक को नशीला पदार्थ खिलाकर बाइक लेकर भाग गया।

नशीला पदार्थ खिलाकर बाइक लेकर भागा चोर

बता दें कि शातिर चोर ने पीड़ित बाइक मालिक को खुद को परिक्रमार्थी बताया और उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी बाइक लेकर भाग गया। इस मामले में कासगंज रोड चंदन धर्मशाला के पास गली नंबर-15 निवासी राजवीर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को वह अपने घर पर था और बाइक भी घर पर ही खड़ी थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और खुद को परिक्रमार्थी बता रहा था। इसके बाद उसने उस शातिर चोर को अपने घर बैठा लिया। कुछ समय बाद अज्ञात चोर पीड़ित को बोला की वह उसे रोड तक छोड़ दे उसकी बड़ी मेहरबानी होगी। पीड़ित बाइक मालिक उसे बाइक से रोड तक छोड़ने के लिए चला गया। तभी अज्ञात चोर ने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसकी बाइक लेकर भाग गया। पीड़ित द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का पता नहीं लगा इसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पिछले 3 महीने में हुई कई चोरी और लूट की वारदात

गौरतलब है कि नदबई कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 3 महीने में करीब 10 लूट और चोरी की वारदात सामने आई है। इसमें मकान में चोरी, लूट, बाइक चोरी, ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, क्वॉयल चोरी, दुकान में चोरी, मारपीट करते हुए रुपए, नगदी, फोन और सोने-चांदी की अंगूठी छीनने आदि मामले शामिल है। थानाधिकारी दौलत साहू का कहना है कि मामलों को लेकर जांच की जा रही है, जल्द चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा किया जाएगा।

वारदातों का खुलासा करने में पुलिस विफल

नदबई में लगातार चोरी और लूट की वारदाते सामने आ रही है। पुलिस इन वारदातों का खुलासा करने में विफल नजर आ रही है। पुलिस की विफलता से चोरों के हौसले बुलंद है। वे बेखौफ होकर चोरी और लूट की वारदतों को अंजाम देते है। लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों से आमजन के मन में भय व्यापत हो गया है और डर के साए में रहने को मजबूर हो गए है।

यह भी पढ़े- Kota News: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, महाकाल के दर्शन के लिए चली यह ट्रेन

Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

Tags :
Bhajanlal SharmaBharatpur Crime NewsBharatpur newsbharatpur news in hindiCM Bhajanlal Sharmanadbai crime newsnadbai newsnadbai news in hindiRajasthan NewsRajasthan News in Hindi
Next Article