राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur News: स्कूल में एक छात्र के परिजनों ने 2 छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

Bharatpur News: भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र के गांव मलाह स्थित एक निजी स्कूल में दो छात्रों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र के परिजनों ने विद्यालय में घुसकर दो छात्रों के साथ मारपीट कर दी।...
03:22 PM Aug 01, 2024 IST | Asib Khan

Bharatpur News: भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र के गांव मलाह स्थित एक निजी स्कूल में दो छात्रों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र के परिजनों ने विद्यालय में घुसकर दो छात्रों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दोनों छात्रों के परिजन स्कूल में एकत्रित हो गए और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 3 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। एक छात्र के परिजनों द्वारा विद्यालय में घूसकर दो छात्रों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद दोनों छात्रों के परिजन विद्यालय में इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। बाद में परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीहै।

2 छात्रों के साथ की मारपीट

मामले में पीड़ित छात्र अरुण ने बताया कि गांव मलाह के अनुपम बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के 11वीं क्लास का छात्र हूं। उसके स्कूल के 9वीं क्लास के दो छात्र पिंटू और अमित के बीच बैठने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बात से नाराज पिटू ने अपने परिजनों को बुला और पिंटू के परिजनों ने आते ही मेरे साथ जमकर मारपीट की साथ ही अमित और मोहित के साथ भी मारपीट की। इसके अलावा उन्होंने जातिसूचक शब्द भी कहे। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। जब इस बात का पता हमारे परिजनों को लगा तो वे भी विद्यालय पहुंच गए।

विद्यालय स्टाफ पर लगा आरोप

वहीं पीड़ित छात्रों ने विद्यालय के स्टाफ पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब उनके साथ बाहर से आए लोगों ने मारपीट कर रहे थे तब विद्यालय के स्टाफ ने बीच बचाव नहीं किया। मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया और बोले जो होगा देखा जाएगा। वहीं मामले में थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि पीड़ित छात्रों की ओर से अभी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। मामला दर्ज होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति है और विद्यालय में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए है।

यह भी पढ़े- Tonk Crime News: युवती के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा, जंगल में किया था गैंगरेप

Dholpur News: पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से बच्चे को कराया मुक्त, मुठभेड़ में बदमाश हुए घायल

Tags :
Bharatpur Crime NewsBharatpur newsbharatpur school newsRajasthan Newsभरतपुर क्राइम न्यूजभरतपुर समाचारभरतपुर समाचार हिंदी
Next Article