Bharatpur: भरतपुर पुलिस ने पकड़ा फर्जी DSP...नौकरी लगवाने के नाम पर की 5.50 लाख की ठगी !
Bharatpur News: भरतपुर। भरतपुर की नदबई पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जिस पर नौकरी लगवाने के नाम पर 5.50 लाख रुपए हड़पने का आरोप है। आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था। अब उसे भरतपुर (Bharatpur News) की नदबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की वर्दी पहनकर रौब से आता था आरोपी
भरतपुर के नदबई पुलिस थाने के ASI सुरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दो साल पहले करीली गांव की सरोज ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपी अमरचंद गांव में पुलिस की वर्दी पहनकर बुलट बाइक पर पूरे रौब से आता था। आरोपी खुद को CID-CB में अधिकारी बताता था। बच्चे जब भरतपुर में कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे थे, तब आरोपी से उनकी मुलाकात हुई।
नौकरी लगवाने के नाम पर की 5.50 लाख की ठगी
पीड़ित महिला सरोज का कहना है कि आरोपी अमरचंद ने उनको बच्चों की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसने भतीजे अभिषेक को CID-CB में कांस्टेबल और प्रशांत को हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए आरोपी ने 10-10 लाख रुपए मांगे। 5.50 लाख रुपए आरोपी अमरचंद उनसे ले चुका था। जबकि बाकी रकम जॉइनिंग के समय देने की बात तय हुई।
अब नदबई पुलिस की गिरफ्त में फर्जी DSP
महिला का कहना है कि उन्होंने आरोपी को 5. 50 लाख रुपए का पेमेंट ऑनलाइन किया। मगर काफी दिनों बाद भी नौकरी नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने आरोपी से संपर्क किया और नौकरी नहीं लगने पर पैसे वापस देने की मांग की। इस पर आरोपी पैसा वापस करने की बजाय उन्हें धमकाने लगा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी DSP की वर्दी में सोशल मीडिया पर फोटो डालता था और लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता था। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:कुल्हाड़ी के वार से लहूलुहान प्रॉपर्टी कारोबारी... जानलेवा हमले के बाद कैसे बचाई जान?
यह भी पढ़ें:Bharatpur: भंडारे में प्रसाद बांट रहा था युवक...फिर खुद का गला काटा ! गुजरात के युवक की हालत गंभीर
.