राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग के भतीजे को क्यों ले गई बूंदी पुलिस ! पहले पूछताछ, फिर गिरफ्तार, क्या है मामला?

Bharatpur MLA Nephew Arrest Bundi: बूंदी। भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग के भतीजे तन्मय को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बूंदी पुलिस को तन्मय के खिलाफ 85 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने...
11:18 AM Sep 30, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bharatpur MLA Nephew Arrest Bundi: बूंदी। भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग के भतीजे तन्मय को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बूंदी पुलिस को तन्मय के खिलाफ 85 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने भरतपुर से तन्मय को पकड़ा। बूंदी के दई थाने में पूछताछ के बाद भरतपुर विधायक (Bharatpur MLA Nephew Arrest Bundi) के भतीजे तन्मय को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

विधायक के भतीजे को क्यों किया गया गिरफ्तार?

बूंदी के दई पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल परसराम गुर्जर का कहना है कि भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग के भतीजे तन्मय के खिलाफ स्थानीय व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि व्यापारी संजय गोयल आरोपी तन्मय गर्ग से खल लेता था। हर बार व्यापारी तन्मय को एडवांस राशि भेजता। इसके बाद उसके यहां खल की सप्लाई कर दी जाती। मगर पिछली बार एडवांस पैसा भेजने के बाद भी खल नहीं भेजा गया। व्यापारी ने तन्मय से संपर्क किया, तो वो अनदेखी करने लगा, फिर कॉल अटेंड करना बंद कर दिया।

किसने लगाए 85 लाख की धोखाधड़ी के आरोप ?

पुलिस के मुताबिक जब एडवांस पैसा भेजने पर भी खल की सप्लाई नहीं मिली तो व्यापारी संजय ने आरोपी तन्मय के खिलाफ दई थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसमें आरोपी तन्मय पर 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। पीड़ित का कहना है उसने RTGS से आरोपी को ट्रांसफर की, मगर सप्लाई नहीं मिली। मामले की तहकीकात के बाद दई थाना पुलिस भरतपुर पहुंची। जहां से आरोपी तन्मय को पकड़कर बूंदी के दई थाने लाया गया। यहां आरोपी से पूछताछ की गई और इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का भरतपुर विधायक से क्या रिश्ता?

बूंदी की दई थाना पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी तन्मय गर्ग पूर्व मंत्री और भरतपुर से मौजूदा विधायक सुभाष गर्ग का भतीजा है। आरोपी भरतपुर की नई मंडी का रहने वाला है और उसकी खल की ट्रेडिंग कंपनी है। बूंदी पुलिस ने भरतपुर पुलिस से भी आरोपी के बारे में जानकारी मांगी है। फिलहाल दई थाने में तन्मय गर्ग से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार...अब पुजारी का किया शिकार, 10 दिन में ले लीं 7 जान

यह भी पढ़ें:Rajasthan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल में किया था बड़ा कांड ! पंजाब SIT ने किया खुलासा

Tags :
Bharatpur MLA Nephew Arrest BundiBharatpur MLA subhash gargBharatpur newsBundi newsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़भरतपुर न्यूजभरतपुर विधायक सुभाष गर्ग का भतीजा गिरफ्तारराजस्थान न्यूज़
Next Article