राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur Crime News: कृपाल हत्याकांड में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

Bharatpur Crime News: भरतपुर। जिले की चिकसाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कृपाल हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। कृपाल की हत्या के बाद चार थोक...
12:29 PM Aug 03, 2024 IST | Asib Khan

Bharatpur Crime News: भरतपुर। जिले की चिकसाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कृपाल हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। कृपाल की हत्या के बाद चार थोक जघीना निवासी शेर सिंह फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। तीन थोक जघीना निवासी सत्यवीर ने एक रिपोर्ट पुलिस को दी थी। रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई कृपाल सिंह रेलवे स्टेशन के पास बजरिया में रहता है। पहले से ही कुलदीप और कुंवरजीत मेरे भाई से रंजिश रखते हैं। क्योंकि कुलदीप और उसका पिता कुंवरजीत आदतन अपराधी हैं। वह दोनों भूमाफिया और जमीनों पर अवैध कब्ज़ा करते हैं। मेरा भाई कृपाल दोनों का विरोध करता है।

जान से मारने की दी धमकी

रिपोर्ट में बताया कि कुलदीप ने कृपाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए और अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। कुंवरजीत ने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया। कृपाल को 1 सितंबर 2022 को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 4 सितंबर 2022 को मेरा भाई भाई कार से घर आ रहा था। उस दौरान कुलदीप, कुंवर जीत, विजयपाल, हरपाल, प्रभाव, शेर सिंह, मौना, सुधांशु गौड़, कौशल, योगराज सहित करीब 10 लोगों ने अपनी गाड़ियां लगाकर कृपाल की गाड़ी को रोक लिया। एक कार में से कुलदीप, विजय और मौना अपने हाथों से पिस्टल लेकर उतरे उसके बाद इन्होने कृपाल के ऊपर ताबतोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

कृपाल पर प्रभाव, कौशल, सुधांशु गौड़, योगराज सहित 4 से 5 लोग बाइक पर खड़े होकर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे। कृपाल पर इन सभी लोगों ने करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग की। उसी दौरान मेरा भतीजा पंकज और आदित्य नीतन हॉस्पिटल पर पहुंचे। उन्होंने कृपाल की गाड़ी देखकर उसे पहचान लिया। इसके बाद गोलियों की आवाज़ सुनकर कृपाल की कार के पास पहुंचे। सभी बदमाशों को पंकज और आदित्य ने पहचान लिया। लोकेंद्र ने भी इस पूरी वारदात को देखा। ये सभी लोग कृपाल की हत्या करने के बाद रुंधिया नगर और रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गए।

इलाज के दौरान हुई मौत

दरअसल, घायल कृपाल को इसके बाद आरबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां उसे एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कृपाल की मौत हो गई। पुलिस ने इसके बाद कृपाल की हत्या में फरार चल रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन शेर सिंह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया है। शेर सिंह पर 25 हजार का इनाम था।

यह भी पढ़े- Baran Road Accident: मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

Dholpur News: चंबल नदी के घाट पर किशोर को खींच ले गया मगरमच्छ, 2 घंटे बाद मिला शव

Tags :
Bharatpur Crime Newsbhratpur newsleatest crime newsकृपाल हत्याकांडभरतपुर क्राइम समाचारभरतपुर पुलिसभरतपुर समाचार
Next Article