राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur: नकली DSP के घर असली पुलिस का छापा ! पुलिस की वर्दी, स्टाम्प, लोगों के दस्तावेज मिले

Bharatpur Crime News: भरतपुर में नकली DSP बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी के घर पुलिस की छापेमारी में काफी संदिग्ध सामग्री मिली है। (Bharatpur Crime News) आरोपी को पांच लाख रुपए की ठगी के मामले में कुछ दिन पहले...
05:32 PM Oct 19, 2024 IST | Abhay Sharma

Bharatpur Crime News: भरतपुर में नकली DSP बनकर लोगों को ठगने वाले आरोपी के घर पुलिस की छापेमारी में काफी संदिग्ध सामग्री मिली है। (Bharatpur Crime News) आरोपी को पांच लाख रुपए की ठगी के मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की गई और अब आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा गया है। जहां पुलिस को काफी संदिग्ध सामग्री मिली है। जिसके बारे में अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

नकली DSP के घर असली पुलिस का छापा

भरतपुर पुलिस ने नकली DSP बनकर लोगों से ठगी करने के आरोपी के घर शनिवार को छापा मारा। आरोपी से पूछताछ के बाद DST टीम आरोपी के ठिकाने पर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर आरोपी के मकान की तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को आरोपी के कमरे में पुलिस की वर्दी मिली। इसके अलावा कई लोगों के डॉक्यूमेंट, फोटो, वर्दी में आरोपी के फोटो मिले। वहीं कुछ नकली मोहरें भी मिलीं। पुलिस ने यह सारा सामान जब्त कर लिया है।

5 लाख की ठगी के आरोप में किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक नकली DSP बनकर घूमने वाले आरोपी को पांच लाख की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ भरतपुर के नदबई थाने में एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपी ने भांजे की CID-CB में कांस्टेबल की नौकरी लगवाने के लिए पांच लाख रुपए लिए। आरोपी ने खुद को राजस्थान पुलिस में DSP बताया था। मुकदमा दर्ज होने के कुछ दिन बाद नदबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की वर्दी पहन रौब दिखाता था आरोपी

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था और स्टूडेंट के साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था। आरोपी इतना शातिर है कि पूछताछ के दौरान उनसे पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की। मगर पुलिस ने सारा सच उगलवा लिया। अब उसके ठिकाने से भी पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। जिसे लेकर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'शिक्षा मंत्री अनर्गल बयान दे देते हैं, आप बुरा मत मानना' भाजपा विधायक सुरेश धाकड़ का बयान

यह भी पढ़ें:Rajasthan: पूर्व मंत्री शकुंतला रावत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश ? बोलीं- तीन बार घर में घुसा अज्ञात, अब डर लगता है

Tags :
Bharatpur Crime NewsBharatpur newsRajasthan Newsभरतपुर क्राइम न्यूजभरतपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article