• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer: बाड़मेर पुलिस ने जब्त की 3 करोड़ की काली कमाई...24 घंटे में ही चल बसा हिस्ट्रीशीटर ! कैसे हुई मौत ?

बाड़मेर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर की तीन करोड़ की काली कमाई जब्त की, इसके 24 घंटे में ही हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई।
featured-img

Barmer News Rajasthan: राजस्थान पुलिस अब अपराधियों पर सख्ती से शिकंजा कस रही है। इसका ताजा उदाहरण बाड़मेर में देखने को मिला। (Barmer News Rajasthan) जहां पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की है। हैरान करने वाली बात ये है कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई को पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि हिस्ट्रीशीटर की मौत की खबर आ गई। क्या है पूरा मामला तफ्सील समझिए...

तस्कर की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त

बाड़मेर पुलिस ने सोमवार को हिस्ट्रीशीटर और मादक पदार्थ तस्कर विरधाराम के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के बंगले के साथ तीन लग्जरी कार और बसों के साथ करीब तीन करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी हिस्ट्रीशीटर है, इसके खिलाफ बाड़मेर सदर और कोतवाली के अलावा कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह जमानत पर चल रहा था।

24 घंटे में ही हिस्ट्रीशीटर की मौत

बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। उस वक्त आरोपी मौके पर मौजूद नहीं था। इस बीच गांव में सूचना आई कि हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है। हिस्ट्रीशीटर की कार का उत्तर प्रदेश में कानपुर के पास एक्सीडेंट हो गया। जिसमें हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हो गए। इस घटना की जानकारी से पुलिस और ग्रामीण भी हैरान रह गए। हालांकि मरने वाला हिस्ट्रीशीटर ही है, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

कानून का शिकंजा कसा तो याद आए पूर्वज

हिस्ट्रीशीटर को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था। इस बीच पुलिस का शिकंजा उस पर लगातार कस रहा था। बताया जा रहा है कि इससे परेशान आरोपी ने किसी ज्योतिष से सलाह ली। जिस पर ज्योतिष ने उसे बिहार के गया जाकर पूर्वजों के लिए तर्पण करने की सलाह दी। आरोपी तर्पण के लिए ही जा रहा था कि इस दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया।

यह भी पढ़ें: "अगर नदी में नहाने से पाप धुलते तो कैदियों को भी स्नान करवाकर छोड़ दो..." कुंभ पर ये क्या बोल गए कांग्रेस के पूर्व मंत्री

यह भी पढ़ें: Rajasthan: PKC-ERCP के समझौते में क्या ? केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने घनश्याम तिवाड़ी को क्या बताया ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो