राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Barmer Crime News: युवक के साथ मारपीट कर यूरिन पिलाया, वीभत्स घटना का वीडियो किया वायरल...

Barmer Crime News: बाड़मेर। बाड़मेर जिले से एक एक वीभत्स घटना सामने आए है जिसमें एक 24 साल के युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की गयी जबकि उसे जबरन यूरिन पिलाया गया। आरोपी यहाँ पर ही नहीं रुके, इसके...
01:00 AM May 12, 2024 IST | Bodhyani Sharma

Barmer Crime News: बाड़मेर। बाड़मेर जिले से एक एक वीभत्स घटना सामने आए है जिसमें एक 24 साल के युवक के साथ न सिर्फ मारपीट की गयी जबकि उसे जबरन यूरिन पिलाया गया। आरोपी यहाँ पर ही नहीं रुके, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी भी डाली। आरोपियों ने इस पूरी घटना के कई वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। अब पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ और जांच शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित युवक ने अपने भाई के साथ थाने में जाकर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आया था युवक

अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर से युवक 7 मई को अपने गाँव आ गया हटा। युवक जोधपुर की एक कपड़े की दुकान में काम करता है। शादी में जाने के लिए युवक 9 मई को अपने गाँव से बस में बैठकर गंतव्य स्थान पर पहुंचा। वहाँ युवक के साथ बस से उतरते ही कुछ शराबियों ने और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इसका विरोध करने पर युवक के साथ पहले मारपीट की फिर उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके बाल कटे और लातों - घूसों से खूब पिता। इसके बाद उसे जबरन पेशाब पिलाया गया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कारवाई है कि उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी भी डाली गयी।

पीड़ित पर लड़की से मिलने आने का आरोप

इस मामले में नामजद हुए 8 आरोपियों में से पुलिस ने 5 को गिरफ्तार कर लिए है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों का कहना है कि वो लड़की से मिलने गाँव के एक घर में घुस गया था जहां लड़की के परिजनों ने इसे मारा। पीड़ित लड़के के भाई ने इस बात से साफ इंकार किया और बताया कि ये सब झूठी कहानी है, आरोपी खुद को बचाने के लिए ऐसी कहानियाँ बना रहे हैं। जबकि घटना स्थल के आसपास कोई घर था ही नहीं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी हनुमानराम ने बताया कि पुलिस थाने में 10 मई को मामला दर्ज करवाया गया। जिसके बाद युवक का मेडिकल करवाया गया और अन्य तथ्यों की भी जांच शुरू कर दी गयी। पीड़ित युवक ने थाने में कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिसमें, केवलाराम पुत्र रुघाराम, नाजाराम पुत्र जेताराम, कृष्णराम पुत्र जेमलराम, हुकाराम पुत्र अर्जनराम, जयराम पुत्र अमेदाराम, शंकराराम पुत्र आसाराम, दीपाराम पुत्र धनाराम, गेनाराम पुत्र जयाराम का नाम शामिल है। विडियो और युवक के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। युवक का इलाज बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पीड़ित युवक पर आरोप लग रहे हैं कि वह गांव में किसी लड़की के घर में घुसा था। परिजनों ने देखकर उसके साथ मारपीट की।

गाँव वालों ने बचाई जान

पीड़ित युवक ने बयान में बताया कि उसके साथ शराबियों ने मारपीट की गलियाँ दी और कपड़े उतार कर डंडों से इसलिए मारा क्योंकि पीड़ित ने उनको शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया। पीड़ित के पास से 7 हज़ार रुपए भी आरोपियों ने छीन लिए और इस घटना की वीडियो भी वायरल कर दी। पीड़ित का कहना है कि अगर सही समय पर आसपास के गाँव वाले नहीं आते और उनसे पीड़ित को नहीं छुड़वाते तो उसे जान से ही मार देते। पीड़ित को इतना मारा - पीटा गया कि उसे बेहोशी में ही अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : Alwar Crime News: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...

Tags :
BarmerBarmer Crime NewsBarmer NewsBarmer viral videoCrime' NewsVideo viralviral video Barmer
Next Article