Baran News : बारां डिप्टी CMHO पर छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता बोली- दोस्ती नहीं करने पर नौकरी से हटाने को कहा
Baran News : बारां। जिले के डिप्टी CMHO डॉ. राजेन्द्र मीना पर एक एएनएम ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने सोमवार को इस मामले में कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और एसपी राजकुमार चौधरी को शिकायत की। जिसमें डिप्टी सीएमएचओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की गई है।
रात से सुबह तक मैसेज करने का आरोप
डिप्टी सीएमएचओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि 20 जून को रात 11 बजे डॉ. राजेन्द्र मीणा ने उसके मोबाइल पर मैसेज किया और मैसेज का कोई जवाब नहीं देने पर अगले दिन सुबह करीब 6 बजे गुडमॉर्निंग का मैसेज किया। इसके बाद सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक उन्होंने कई मैसेज किए।
'दोस्ती नहीं करने पर हटाने की धमकी'
एएनएम का आरोप है मैसेज का रिप्लाई नहीं करने पर डॉ. राजेन्द्र मीणा ने कॉल कर कहा कि वह 10 मिनट में सब सेंटर पहुंच रहे हैं। कुछ देर बाद वो यहां पहुंचे और रिकॉर्ड चेक करते हुए कहा कि आप पास आकर बैठो। एएनएम का आरोप है कि डिप्टी सीएमएचओ ने उन्हें कहा कि अगर आप मेरे से दोस्ती नहीं करोगी तो नौकरी से हटा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए पकड़ने की कोशिश भी की।
कलेक्टर, एसपी से की कार्रवाई की मांग
पीड़ित युवती की ओर से अब इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पीड़ित लड़की ने डिप्टी सीएमएचओ के खिलाफ कलेक्टर और एसपी को भी शिकायत सौंपी है। पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी को शिकायत देकर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस मामले की जांच करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bikaner News : बीकानेर में बिजली निगम के दफ्तर में तोड़फोड़, गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने आए थे लोग
यह भी पढ़ें : Congress protest in Kota : भजनलाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, वाटर कैनन से कलेक्ट्रेट जाने से
.