राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Baran: पहले दुकान तोड़ने का नोटिस दिया, फिर वापस लेने को मांगे 8 हजार ! सीसवाली नायब तहसीलदार गिरफ्तार

Baran ACB Action Rajasthan: बारां। राजस्थान के बारां जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। बारां ACB ने सीसवाली नायब तहसीलदार को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया...
03:00 PM Oct 14, 2024 IST | Rajasthan First

Baran ACB Action Rajasthan: बारां। राजस्थान के बारां जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। बारां ACB ने सीसवाली नायब तहसीलदार को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। (Baran ACB Action Rajasthan) आरोपी ने दुकान तोड़ने का नोटिस वापस लेने के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेकर परिवादी को अंता में घर बुलाया। जहां ACB ने आरोपी को रिश्वत लेते दबोच लिया।

दुकान पर कार्रवाई नहीं करने के लिए 8 हजार की घूस मांगी

बारां ACB के DSP प्रेमचंद मीना का कहना है कि इस मामले में सीसवाली निवासी गिरिराज ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसे उप तहसील कार्यालय से एक नोटिस मिला है। जिसमें उसकी दुकान को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ने की चेतावनी दी गई है। नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर इस नोटिस को वापस लेने के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। ACB ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें आरोप सही पाए गए।

ACB ने घूसखोर नायब तहसीलदार को किया गिरफ्तार

ACB के मुताबिक आरोपी नायब तहसीलदार ने पहले 10 हजार रुपए मांगे थे। मगर बाद में दोनों के बीच 8 हजार की घूस पर सौदा तय हो गया। इसके बाद आरोपी ने परिवादी को रिश्वत की राशि देने लिए अंता स्थित घर पर बुलाया। यहां उसने रिश्वत की राशि ली। इसके बाद नोटिस को खुर्द बुर्द करने की सहमति दे दी। इस बीच ACB की टीम ने आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार कर अंता थाने लाया गया। ACB अब आरोपी के मकान की भी तलाशी लेगी।

यह भी पढ़ें:Bhilwara: 'गाली देने का विरोध किया तो चाकू से कर दिया वार'...भीलवाड़ा में युवक की हत्या पर बवाल

यह भी पढ़ें:"दिल्ली से चोरी की थी, सॉरी..." ये तो गजब चोर निकले, माफी की पर्ची के साथ लावारिस हालत में छोड़ भागे स्कॉर्पियो

Tags :
Baran ACB Action RajasthanBaran NewsRajasthan Newsबारां न्यूजबारा्ं में एसीबी की कार्रवाईराजस्थान न्यूज़
Next Article