• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara: विवाहिता से इश्क लड़ाना मजदूर को पड़ा भारी ! प्रेमिका ने कॉल कर बुलाया फिर जमकर की पिटाई

बांसवाड़ा में विवाहिता से इश्क लड़ाना मजदूर को भारी पड़ गया। प्रेमिका ने उसे कॉल कर बुलाया और फिर जमकर पीटा।
featured-img

Banswara Crime News: मृदुल पुरोहित. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में विवाहिता से इश्क लड़ाना एक युवक को भारी पड़ गया। प्रेमिका ने ही पति के कहने पर उसे घर बुलाया और फिर प्रेमी और उसके साथी को जमकर पीटा। मारपीट में प्रेमी का साथी गंभीर घायल हो गया, जबकि प्रेमी लापता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी को साथी मजदूर से हुआ प्यार

पुलिस के मुताबिक नानू अपनी पत्नी रेखा और परिवार वालों के साथ गुजरात के गांधीनगर में मजदूरी करने गया था। वहीं पर केशवलाल भी मजदूरी करता था। केशव की नानू की पत्नी रेखा से जान-पहचान बढ़ने के बाद प्रेम संबंध हो गए। जब नानू को इस बारे में पता चला तो वह रेखा को लेकर घर आ गया।

प्रेमिका ने बुलाया...फिर जमकर पीटा

नानू पर घर लौटने के बाद केशव से बदला लेने की सनक सवार हो गई। नानू ने पत्नी रेखा को कहा कि वह केशव को कॉल कर बुलाए। रेखा के कॉल पर प्रेमी केशव अपने रिश्तेदार बाबूलाल के साथ कांगलिया पहुंच गया। यहां नानू, उसकी पत्नी रेखा कुछ साथियों के साथ पहले ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही केशव और बाबूलाल वहां पहुंचे। नानू और अन्य ने दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में बाबूलाल घायल हो गया, जबकि केशव वहां से भाग निकला।

नानू-रेखा सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के बाद बाबूलाल बेहोश हो गया। होश में आने पर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लहूलुहान हालत में घटनास्थल से लेकर आए। जबकि केशव का पता नहीं लग पाया। इस केशव के पिता की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने नानू-रेखा और तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस केशव की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: फर्जी महिला SI गिरफ्तार...10वीं में 3 बार फेल होने के बावजूद चूरू में VIP सुविधा का लाभ ले रही थी!"

यह भी पढ़ें:Rajasthan: आईजी राहुल प्रकाश का डांस हुआ वायरल!भरतपुर में मचाई धूम, देखें 'छोरी तने करयो!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो