Banswara: बांसवाड़ा में ओपन स्कूल एग्जाम में भी फर्जीवाड़ा...डमी कैंडिडेट और दलाल गिरफ्तार
Banswara Crime News: राजस्थान में शिक्षक भर्ती, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के बाद अब ओपन स्कूल एग्जाम में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है। (Banswara Crime News) बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस ने ओपन स्कूल एग्जाम में डमी कैंडिडेट बिठाने का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक दलाल और डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। जिनसे अब पूछताछ की जाएगी।
उत्तर पुस्तिका पर लिखे नाम से पकड़ा फर्जीवाड़ा
बांसवाड़ा पुलिस के मुताबिक इस मामले में कार्यवाहक केंद्राधीक्षक कौशिक भट्ट ने कोतवाली थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की NIOS सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान एक परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी सोनल सोनी का रोल नंबर दर्ज था। वीक्षक पूजा जोशी और शक्ति सिंह ने उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की एंट्री की जांच की तो उत्तर पुस्तिका में सोनल सोनी के स्थान पर रंजना लिखा था।
सोनल की जगह परीक्षा दे रही थी रंजना !
केंद्राधीक्षक के मुताबिक शक होने पर परीक्षार्थी से नाम पूछा गया तो उसने खुद का नाम रंजना बताया। मगर उसके पास सोनल सोनी का आधार कार्ड मिला। डमी अभ्यर्थी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत दी गई। इसके बाद इस मामले में जांच शुरु हुई। अनुसंधान अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बांसवाड़ा गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामले में जांच के बाद डमी अभ्यर्थी रंजना के साथ सरेड़ी बड़ी निवासी दलाल संतोष को गिरफ्तार किया है।
डमी कैंडिडेट, एक दलाल गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक डमी कैंडिडेट के मामले में पूछताछ करने पर संतोष ने बताया कि वह सोनल सोनी के पति के मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह सोनल को परीक्षा में पास कराने के लिए रंजना को परीक्षा केंद्र पर लेकर आया था।पुलिस का कहना है कि अब मामले में डमी कैंडिडेट और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। सोनल सोनी की तलाश की जा रही है। वह फिलहाल फरार है।
यह भी पढ़ें: Jhunjhunu: पैसा डबल करने के लिए श्मशान में पूजा, फिर अपहरण कर 5.50 लाख कैश लूटा...दोनों ठग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Jodhpur: मौसी के घर गए थे बच्चे...घर लौटे तो मिली मां की खून से सनी लाश ! हत्या का आरोपी पति फरार