Bharatpur: बैंक लूटने आए बदमाशों ने मैनेजर पर तान रखी थी पिस्टल, डिप्टी मैनेजर ने कैसे लुटने से बचाया 8 लाख कैश ?
Bank Robbery Attempt Bharatpur: भरतपुर। जिले में लूट की नीयत से बैंक में घुसा हथियारबंद बदमाश डिप्टी मैनेजर की सूझबूझ से पकड़ा गया। (Bank Robbery Attempt Bharatpur) जिससे बैंक में रखा 8 लाख रुपए का कैश सुरक्षित बच गया। बैंक प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।
2 हथियारबंद बदमाशों ने की बैंक लूटने की कोशिश
भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक दो बदमाश देसी कट्टा लेकर भुसवार के बाछरैन गांव की PNB बैंक पहुंचे। आरोपी हरिराम बैंक के अंदर गया। जबकि उसका साथी बदमाश बैंक के बाहर बाइक लेकर खड़ा हो गया। हरिराम ने मुंह पर नकाब लगा रखा था, उसने बैंक के अंदर जाते ही मैनेजर विनोद सिंह पर देसी कट्टा तान दिया और कैश देने की डिमांड करने लगा। मगर इस बीच डिप्टी मैनेजर रोहिताश ने घबराने की बजाय सूझबूझ से काम लिया, जिससे बैंक लूट का प्रयास विफल हो गया।
मैनेजर पर तानी पिस्टल, डिप्टी मैनेजर ने बजा दिया हूटर
जब बदमाश ने मैनेजर रोहिताश पर देसी कट्टा तान रखा था। तब डिप्टी मैनेजर विनोद सिंह ने अपने पैर से डेस्क के नीचे लगे हूपर का स्विच दबा दिया। जिससे बैंक सायरन बजने लगा, सायरन की आवाज सुनकर बदमाश घबरा गया। उसने बैंक से भागने की कोशिश की, मगर इतनी देर में बैंक में मौजूद लोग और स्टाफ सतर्क हो गए और उन्होंने बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरे बदमाश की तलाश
भुसावर थाना इंचार्ज सुनील गुप्ता का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश हरिराम सलेमपुर के लांगीपुरा गांव का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि हरिराम का एक साथ ही इस वारदात में शामिल बताया जा रहा है। जो बैंक के बाहर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है गिरफ्तार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह तीन दिन से बैंक की रैकी कर रहे थे। बदमाश पहले भी बैंक में चोरी का प्रयास कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:"डोटासरा जी, हां मैं नमूना हूं...लेकिन आपकी तरह भ्रष्टाचार का नमूना नहीं...." मदन दिलावर का तीखा पलटवार
यह भी पढ़ें:Rajasthan: डेंगू का हमला.. RAS ऑफिसर की मौत के बाद क्या... स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई?
.