• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dungarpur : डूंगरपुर में ट्रेन को बेपटरी करने की किसने की कोशिश, क्या थी साजिश ? पुलिस ने किया खुलासा

Dungarpur Crime News : डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश के पीछे खौफनाक साजिश थी। डूंगरपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में ही पूरी साजिश का खुलासा कर दिया...
featured-img

Dungarpur Crime News : डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश के पीछे खौफनाक साजिश थी। डूंगरपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में ही पूरी साजिश का खुलासा कर दिया है, इस मामले में 5 आरोपी पकड़े गए हैं। जिन्होंने ट्रेन को डी-रेल करने की कोशिश के पीछे जो वजह बताई है, वो बेहद चौंकाने वाली है।

5 लोगों ने की ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश

डूंगरपुर के कोटाना गांव के पास 21 जुलाई की रात को रेलवे ट्रेक पर कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे के सरिए डालकर ट्रेन को डी रेल करने की कोशिश की। हालांकि लोको पायलट की सरियों पर नज़र पड़ गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़े आरोपी

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई। जिसने इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा है। डूंगरपुर SP मोनिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी आरोपी ददोडीया गांव के रहने वाले हैं। बदमाशों से पुलिस की पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई।(Dungarpur Crime News)

ट्रेन रुकवाकर यात्रियों से लूट की थी साजिश

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो ट्रेन को रुकवाकर यात्रियों के साथ लूट की वारदात करने वाले थे। इसके लिए उन्होंने श्मशान घाट के पास बैठकर प्लानिंग की और फिर पास ही चल रहे निर्माण कार्य स्थल से लोहे के सरिए लाकर रेल ट्रैक पर डाल दिए। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट की रेल ट्रैक पर पड़े लोहे के सरियों पर नजर पड़ गई। इसलिए उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें : Banswara : बजट में बांसवाड़ा रेल प्रोजेक्ट को मिले 150 करोड़, अभी रेल के लिए करना पड़ेगा इंतजार

यह भी पढ़ें : अमीन कागजी के "बेचारी मैडम" वाले कमेंट पर भड़की दिया कुमारी, बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो