• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

REET 2021 डमी कैंडिडेट बिठाकर की पास, कुशलगढ़ में एक और सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

Teacher-Recruitment Fraud: बांसवाड़ा। शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब बांसवाड़ा में एक और मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार...
featured-img

Teacher-Recruitment Fraud: बांसवाड़ा। शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब बांसवाड़ा में एक और मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, अब उससे पूछताछ की जा रही है।

बांसवाड़ा में शिक्षक भर्ती में एक और फर्जीवाड़ा

बांसवाड़ा की कुशलगढ़ पुलिस ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 लेवल-2 में डमी कैंडिडेट बिठाकर नौकरी हासिल करने के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 30 जून को कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मावजी खांट ने दीपक कुमार परमार निवासी ढालर, कांतु सिंह डामोर निवासी भाटमहुड़ी टीमेड़ा बड़ा, रमेश बारीया निवासी आमलीपाड़ा, दिनेश चन्द्र अड़ और शिवलाल चरपोटा निवासी खोखरवा पिण्डारमा के खिलाफ रिपोर्ट दी थी।

डमी कैडिंडेट बिठाकर नौकरी में सलेक्ट हुए

DEO ने बताया कि उक्त अभ्यर्थियों ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 में परीक्षा केन्द्र पर अपनी जगह डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बिठाकर परीक्षा पास की है और तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर पदस्थापन लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने कई धाराओं सहित राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन का प्रयोग) अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक किया गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के मामले में थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने मंगलवार को आरोपी शिक्षक दीपक कुमार परमार निवासी ढालर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य आरोपी और डमी कैंडिडेट की तलाश भी की जा रही है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद अब पिछले सालों में हुई भर्तियों की भी जांच करवाई जा रही है। जिसमें आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Pali News: अकाउंटेंट ने 3 करोड़ का किया गबन, साथियों के खाते में ट्रांसफर किए रुपए, 5 गिरफ्तार...

यह भी पढ़ें : जयपुर पहुंची दिल्ली कोचिंग कांड की आंच, नगर निगम का जोरदार एक्शन....गुरुकृपा और कलाम कोचिंग के सेंटर सील

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो