राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Anoopgarh News: भारत-पाक बॉर्डर से जवानों ने 4 किलो हेरोइन की बरामद, 20 करोड़ बताई जा रही कीमत

Anoopgarh News: अनूपगढ़। देश के बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान( Pakistan) की लगातार नापाक हरकत सामने आती है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकत की गई है। दरअसल, अनूपगढ़ जिले (Anoopgarh) की सीमा पाकिस्तान से लग रही है।...
11:21 AM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Anoopgarh News: अनूपगढ़। देश के बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान( Pakistan) की लगातार नापाक हरकत सामने आती है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकत की गई है। दरअसल, अनूपगढ़ जिले (Anoopgarh) की सीमा पाकिस्तान से लग रही है। इस सीमा पर लगातार हेरोइन तस्करी (Heroin Smuggling) की घटनाएं सामने आ रही है। अब, भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा विजेता पोस्ट के पास से हेरोइन बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों को सर्च अभियान के दौरान हेरोइन के दो पैकेट मिले है। इन दो पैकेट में करीब 4 किलो हेरोइन है। यह पैकेट जीरो लाइन से करीब 2.2 किलोमीटर अंदर मिले है। यह मामला गांव 30 एपीडी का है। बरामद हुई हेरोइन की कीमत करीब 20 करोड़ बताई जा रही है।

सर्च अभियान के दौरान मिली हेरोइन

बता दें कि बीकानेर आईजी रेंड डीएसटी, पुलिस और बीएसएफ (Bsf) ने संयुक्त रूप से सुबह 3.30 बजे सर्च अभियान चलाया था। इस दौरान गांव 30 एपीड़ी में जवानों को हेरोइन के दो पैकेट बरामद हुए। ये पैकेट जीरो लाइन से करीब 2.2 किलोमीटर अंदर बरामद हुए है। बरामद हुई हेरोइन की कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से आई है।

बॉर्डर पर बढ़ रही हेरोइन तस्करी की घटना 

बता दें कि देश में लगातार बॉर्डर इलाके (Border)  में हेरोइन तस्करी के मामले सामने आते है। अनूपगढ़ जिले से लगती पाकिस्तान की सीमा से भी हेरोइन की तस्करी की जा रही है। बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जवानों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे है। इसी सर्च अभियान के दौरान जवानों को किसान करतार सिंह के खेत से दो पैकेट में 4 किलो हेरोइन बरामद हुई है।

युवाओं को नशे की लत लगा रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर पर आए दिन कोई ना कोई घटनाएं की जाती है। अब पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन भेजकर देश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान तस्करों के द्वारा बॉर्डर पर लगे खेतों में हेरोइन की खेप फेंकी जाती है, जिसे लेने के लिए भारतीय तस्कर पहुंचते है और फिर इसकी युवाओं में सप्लाई करते है।

यह भी पढ़े-  Bundi News: गैण्डोली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हुआ लापता, ट्रांसफर नहीं होने के चलते था अवसाद में

Ajmer Crime News: सोशल मीडिया पर ट्रेन पर हमले की रची जा रही थी साजिश, मैसेज वायरल होने पर सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Tags :
anoopgarh newsborder newsCrime' NewsIndia Pak Borderindia-pak border newsleatest newsRajasthan NewsRajasthan News in Hindismuggling across the bordersmuggling news
Next Article