राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: अनिता को किसने 6 टुकड़ों में काटा ? अब तक नहीं हुआ खुलासा, अब गुलामुद्दीन की पत्नी खोलेगी राज ?

जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अनिता की छह टुकड़ों में लाश मिली थी।
10:10 AM Nov 03, 2024 IST | Rajasthan First

Anita Murder Case Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। (Anita Murder Case Jodhpur) इस मामले में पुलिस गुलामुद्दीन को मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी आबिदा को सह आरोपी मान रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने आबिदा को हिरासत में भी ले लिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

किसने की अनिता चौधरी की निर्मम हत्या !

राजस्थान के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड की पहेली अब तक नहीं सुलझ पाई है। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने अनिता की लाश को छह टुकड़ों में काटकर घर के सामने ही जमीन में दफना दिया था। यह घर गुलामुद्दीन का है, जो अनिता के ब्यूटीपार्लर के सामने ही दुकान चलाता है और अनिता को बहन बोलता था।

सह आरोपी आबिदा उगलेगी हत्या का राज !

पुलिस शक होने के बाद गुलामुद्दीन के घर पहुंची, मगर गुलामुद्दीन तब तक फरार हो चुका था। इसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि आबिदा की निशानदेही पर ही लाश बरामद हुई और पुलिस को उससे कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। जिसके बाद पुलिस ने आबिदा को हिरासत में ले लिया है। मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

छह टुकड़े कर जमीन में दफनाई अनिता की लाश

सूत्रों के मुताबिक पुलिस का मानना है कि अनिता को भाई कहने वाले गुलामुद्दीन ने ही अनिता की निर्मम तरीके से हत्या की। फिर उसकी लाश को छह टुकड़ों में काटकर कट्टों में भर लिया और फिर लाश पर परफ्यूम डालकर घर के सामने गड्ढा खोदकर दफना दिया। इस हत्याकांड में आरोपी की पत्नी आबिदा ने भी साथ दिया। जिसके बाद पुलिस आबिदा को हिरासत में लेने के बाद अब गुलामुद्दीन की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: टोंक में दीपावली पर नकली नोट चलाने की साजिश! 2 गिरफ्तार, बड़ी रकम बरामद

यह भी पढ़ें:Bhilwara: दिवाली पर मजदूर छुट्टी गए तो मालिक ही बनाने लगे मावा, ज्यादा गर्म होने से फटा बॉयलर, दोनों की मौत

Tags :
Anita Murder Case JodhpurJodhpur Crime Newsjodhpur newsRajasthan Newsअनिता चौधरी हत्याकांड जोधपुरजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article