राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: टैबलेट खोलेगा अनीता चौधरी की हत्या का राज? CBI टीम को ब्यूटीपार्लर से मिला पुराना फोन

जोधपुर अनीता मर्डर केस की जांच करने के लिए CBI टीम जोधपुर पहुंची, अनीता के घर-ब्यूटीपार्लर पर छानबीन की।
11:13 AM Mar 01, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Anita Chaudhary Murder Case Jodhpur: जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड की जांच करने के लिए CBI की टीम दिल्ली से जोधपुर आई। (Anita Chaudhary Murder Case Jodhpur) टीम ने अनीता चौधरी के घर और ब्यूटी पार्लर पर जांच की। CBI टीम को यहां से एक टैबलेट मिलने की खबर है, जिसके डेटा को निकालकर यह पता लगाया जाएगा कि अनीता किसके संपर्क में थी। CBI टीम की ओर से अनीता चौधरी के घर और ब्यूटीपार्लर पर करीब दो घंटे तक छानबीन की गई।

अनीता चौधरी के घर से मिला टैबलेट

जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में अब CBI जांच कर रही है। CBI की जांच टीम दिल्ली से जोधपुर पहुंचीं, इसके बाद CBI टीम की ओर से अनीता चौधरी के घर और ब्यूटीपार्लर पर करीब दो घंटे तक छानबीन की गई। खबर है कि CBI टीम को यहां से एक टैबलेट भी मिला है, अब CBI टीम की ओर से इस टैबलेट के डेटा को खंगाला जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सके कि अनीता चौधरी किस-किस के संपर्क में थीं। इस मामले में CBI टीम ने मृतका अनीता के पति और बेटे से भी बात की।

20 दिन पहले भी आ चुकी CBI की टीम

जोधपुर के अनीता चौधरी मर्डर केस की जांच करने के लिए CBI टीम का जोधपुर का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले CBI की टीम जोधपुर में करीब 20 दिन पहले आई थी। उस वक्त CBI की टीम की ओर से अनीता चौधरी के पति और बेटे को सीबीआई ऑफिस बुलाया गया था, जहां दोनों से सीबीआई ने करीब 7 घंटे तक बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। अब एक बार फिर सीबीआई की ओर से अनीता चौधरी के पति और बेटे से बात की गई है।

कब हुआ था अनीता चौधरी हत्याकांड?

ब्यूटीशियन अनीता चौधरी का हत्याकांड 30 अक्टूबर 2024 को सामने आया था। अनीता की लाश कई टुकड़ों में मिली थी। इसके बाद 10 लाख की सुपारी देकर मर्डर करवाने की आशंका जताई गई। इसमें मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। मगर हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। जिसके चलते इस मामले में अनीता चौधरी के पति की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की गई। जिसके बाद जांच CBI को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 25 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त...RPSC पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी भी शामिल !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फिर बदला मौसम...झुंझुनूं के खेतड़ी में गिरे ओले, जयपुर-भरतपुर में बारिश का अलर्ट !

Tags :
Anita Chaudhary Killing UpdatesAnita Chaudhary Murder Case JodhpurCBI Investigation Jodhpur Anita Murder CaseJodhpur Crime Newsjodhpur newsRajasthan Newsअनीता चौधरी हत्याकांड जोधपुरजोधपुर न्यूजब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांडराजस्थान न्यूज़सीबीआई टीम का जोधपुर दौरा
Next Article