Jodhpur:"पुलिस बना रही झूठी कहानी, CBI जांच होनी चाहिए..." अनीता चौधरी के पति ने लगाया गंभीर आरोप
Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या ने शहर को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में मृतका के पति मनमोहन चौधरी और उनके बेटे राहुल चौधरी ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं।(Anita Chaudhary Murder Case) मनमोहन चौधरी का आरोप है कि उनकी पत्नी की हत्या में मुख्य आरोपी तैयब अंसारी का हाथ है और पुलिस की जांच सही दिशा में नहीं बढ़ रही है। राहुल चौधरी ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, और पुलिस की कार्रवाई पर पूरी तरह से भरोसा नहीं जताया।
इस बीच, जोधपुर में शनिवार को अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसमें नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भी शामिल होने की संभावना है। बेनीवाल ने पहले ही अपनी एक्स पोस्ट में इस मामले पर कड़ा बयान दिया है, और यदि पुलिस ने परिजनों को धरने से उठाने की कोशिश की तो इसका "मूंह तोड़ जवाब" देने की बात कही है।
अनीता चौधरी हत्याकांड: मृतका के पति बोले - मुझे नहीं पुलिस पर विश्वास, सीबीआई जांच होनी चाहिए
जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर पिछले 18 दिन से परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. शनिवार को कुड़ी बाजार भी बंद करने का निर्णय लिया गया है.
वहीं अब मृतका के… pic.twitter.com/yBhnx8ljiG
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 16, 2024
आज जोधपुर में 4 घंटे तक बाजार बंद, धरना प्रदर्शन का आयोजन
समाज की चेतावनी के तहत अनीता चौधरी हत्याकांड के खिलाफ कुड़ी हाउसिंग बोर्ड के बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान, वीर तेजा मंदिर में सर्व समाज द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जोधपुर पुलिस भी धरने के चलते अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
अनीता चौधरी हत्याकांड...शव के 6 टुकड़े मिलें, आरोपी गिरफ्तार
करीब तीन हफ्ते पहले जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी का शव छह टुकड़ों में गड़ा हुआ पाया गया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके उसे मिट्टी में गाड़ दिया था। गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी पत्नी आबिदा ने भी हत्या में सहयोग किया था। जांच में पता चला कि आरोपी को पैसों की जरूरत थी और अनीता को किसी चीज में मिलाकर बेहोशी की दवा दी गई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी मौत ओवरडोज से हुई या उसे बेहोशी के बाद मारा गया।
अनीता के पति का बयान और वायरल ऑडियो
अनीता के पति मनमोहन ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें तीन नामजद और एक अज्ञात है। उन्होंने बताया कि अनीता हमेशा बेशकीमती गहने पहने रहती थी, लेकिन घटना के समय वह अलग कपड़े पहने हुए थी। इसके अलावा, मृतका के पति का एक कथित ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एक अन्य महिला सुनीता से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो में सुनीता खुद को हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अनीता के बारे में पूछ रही है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है।
मनमोहन चौधरी और राहुल चौधरी की सीबीआई जांच की मांग
अनीता चौधरी हत्याकांड के बाद मनमोहन चौधरी ने खुलासा किया कि उन्हें अब यह सत्य हो गया है कि उनकी पत्नी की हत्या में तैयब अंसारी का हाथ है। मनमोहन ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस झूठी कहानी बना रही है और वह इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर उनका विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
राहुल चौधरी की सख्त चेतावनी और पोस्टमार्टम पर असहमति
अनीता चौधरी के बेटे राहुल चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर साक्ष्य मिटाए हैं और उन्होंने भी यह मांग की कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। राहुल ने कहा कि यदि ऑडियो झूठ है, तो उसकी फोरेंसिक जांच करवाई जाए। उन्होंने पुलिस द्वारा करवाए गए पोस्टमार्टम को स्वीकार नहीं किया और फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की।
राहुल चौधरी का आत्मदाह की धमकी
राहुल चौधरी ने पुलिस प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लगातार उनके परिवार पर दबाव बना रही है, खासकर अनीता के अंतिम संस्कार को लेकर। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने उनके बिना अंतिम संस्कार करवाया, तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह करेंगे। राहुल ने साफ कहा कि इस आत्मदाह की जिम्मेदारी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें: Manish Meena Murder Case: आखिरकार पुलिस ने दबोचा मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह, अब खुलेगा हत्याकांड के हर राज से पर्दा!
.