• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar News: लोन की किश्त नहीं चुकाने पर फाइनेंस कर्मियों ने कार्रवाई की दी धमकी, युवक ने की आत्महत्या

Alwar News: अलवर। आज के समय में युवाओं को दिखावे का शौक ज्यादा हो गया है। भले ही पारिवार की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो लेकिन युवा दिखावे से पीछे नहीं हट रहे है। युवाओं में महंगे मोबाइल (Mobile), बाइक...
featured-img

Alwar News: अलवर। आज के समय में युवाओं को दिखावे का शौक ज्यादा हो गया है। भले ही पारिवार की आर्थिक स्थिति कैसी भी हो लेकिन युवा दिखावे से पीछे नहीं हट रहे है। युवाओं में महंगे मोबाइल (Mobile), बाइक (Bike) और कार (Car) चलाने का शौक दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। अपने शौक पूरा करने के लिए युवा फाइनेंस कंपनी से लोन लेते है और समय पर लोन नहीं चुका पाने पर आत्महत्या (Suicide) या कुछ गलत कदम उठा लेते हैं। दरअसल, ऐसा ही एक मामला अलवर (Alwar) जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने फाइनेंस कंपनी से लोन पर एक मोबाइल लिया था। लोन की आखिरी किश्त समय पर नहीं चुकाने और मोहल्ले में बदनामी के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली।

किश्त पर लिया था मोबाइल

बता दें कि युवक यश जाटव खेरली सैयद का रहने वाला था। उसने एचडीबी फाइनेंस कंपनी (Finance Company)से करीब डेढ़ साल पहले 18 हजार का मोबाइल खरीदा था। फाइनेंस कंपनी ने लोन के भुगतान के लिए 18 किश्त बनाई। युवक ने 17 किश्त जमा करा दी थी लेकिन अंतिम किश्त 18वीं को वह समय पर जमा नहीं करा पाया था। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी युवक के घर आए मोहल्ला वालों के सामने उसे बुरा भला कहने लगे।

किश्त जमा नहीं कराने पर दी धमकी

गौरतलब है कि युवक को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने किश्त जमा नहीं कराने पर कार्रवाई करने की धमकी की थी। युवक मोहल्ला वालों के सामने हुई बेइज्जती को सहन नहीं कर पाया और आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी देते हुए हेड कांस्टेबल प्रेम निराला ने बताया कि परिजनों ने युवक के तनाव में होने की सूचना दी। तनाव के कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की ओर से धमकाना बताया गया है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

युवक 10वीं में हो गया था फेल

मामले में मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ ही महीने पहले यश का 10वीं क्लास का परिणाम आया था। वह 10वीं में फेल गया था। हालांकि यश के आत्महत्या करने के कारणों का अभी सही से पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की ओर से लोन की समय पर किश्त नहीं चुका पाने के कारण आत्महत्या का कदम उठाया हो।

यह भी पढ़े- Crime News: PhonePe कंपनी को दो युवकों ने लगाया चूना, 4 महीने में बने करोड़पति

Hanumangarh Crime News: धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, किया सरेंडर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो