राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar: जानलेवा इश्क...पत्नी ने ही कटवा दिया पति का गला ! CCTV फुटेज से खौफनाक खुलासा 

अलवर के थानागाजी में पत्नी ने ही पति का गला कटवाकर हत्या करवा दी। महिला का कहना है पति प्रेम प्रसंग में रोडा बन रहा था।
12:04 PM Jan 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Alwar Crime News: प्यार अंधा होता है यह आपने भी सुना होगा, मगर इसका जीता जागता उदाहरण अलवर में देखने को मिला। (Alwar Crime News) जहां एक विवाहित महिला एक नौजवान के इश्क में इस कदर अंधी हो गई कि उसने अपने पति का ही बेरहमी से मर्डर करवा दिया। मगर आखिरकार कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही गए और फिर ऐसा खौफनाक खुलासा हुआ कि पुलिस भी स्तब्ध रह गई।

महिला को 17 साल छोटे लड़के से हुआ प्यार

यह मामला अलवर जिले के थानागाजी का बताया जा रहा है। जहां 42 साल की पत्नी को खुद से 17 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए, मगर पति दोनों के प्रेम प्रसंग में अवरोध बना हुआ था। इससे पत्नी इतनी नाराज हो गई कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मारने की ही साजिश रच डाली और प्रेमी की मदद से पति की हत्या करवा दी। अब इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी प्रेमी की तलाश की जा रही है।

फिर विवाहिता ने कटवा दिया पति का गला

पुलिस के मुताबिक महिला और उसके प्रेमी ने हत्या की साजिश रची। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को बुलाया, जहां से प्रेमी उसका अपहरण कर ले गया। इसके बाद प्रेमी ने महिला के पति को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा। इसके बाद शराब के नशे में उसका गला काट दिया और लाश को सड़क पर फेंककर फरार हो गया। पुलिस को सुबह लाश मिलने की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

पत्नी को पकड़ा तो हुआ खौफनाक खुलासा

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, इसके बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। जिस पर मृतक रामपाल मीना की पत्नी छोटी देवी से पूछताछ की गई, मगर उसने मुंह नहीं खोला। इस बीच पुलिस को पता लगा कि महिला का प्रेमी भी है, इसके बाद फिर महिला से पूछताछ की तो उसने खौफनाक खुलासा किया। महिला ने बताया कि पति उसके प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, इसलिए उसने प्रेमी की मदद से उसे मरवा दिया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दमकलकर्मी खुद ही आग लगाते...फिर बुझाने पहुंचते ! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Ajmer: सावधान ! सर्दियों में आप भी तो नहीं जलाते कमरे में अंगीठी ? किशनगढ़ में श्रमिक की मौत

Tags :
Alwar Crime NewsAlwar NewsRajasthan Newsthanagaji alwarअलवर क्राइम न्यूज़अलवर न्यूज़थानागाजी अलवरप्रेमी की खातिर पति का मर्डर अलवरराजस्थान न्यूज़
Next Article