Alwar Crime News: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...
Alwar Crime News: अलवर, राजस्थान। पिता की सरकारी नौकरी और सारी संपत्ति पाने की लालसा ने बेटे - बहू को हैवान बना दिया। अलवर शहर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने इंसानियत के साथ - साथ रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया। अंकित नाम के इस बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को लोहे के सरिये से खूब मारा और उसके बाद पिता के हाथ - पैर बांध कर गाड़ी में बैठा कर जान से मारने के इरादे से अगवा भी कर लिया।
अलवर की इस घटना ने सभी को चौंकाया
अलवर शहर के अरावली विहार थाने में निरंजन लाल शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे अंकित शर्मा के नाम लिखित शिकायत दर्ज कारवाई। निरंजन लाल शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया की उनके बेटे अंकित और बहू पूजा ने झूठ बोलकर घर पर बुलाया और उनके साथ लोहे की रोड से मारपीट की जिसके बाद उन्हें अगवा कर जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में निरंजन लाल शर्मा के भाइयों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मदद कर उनकी जान बचाई।
पूरा घटनाक्रम जान लीजिए...
9 मई 2024 को अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में आने वाले मालवीय नगर के निरंजन लाल शर्मा के साथ मारपीट उन्हें के बेटे और बहू नी की। जिसकी जानकारी निरंजन लाल शर्मा ने 11 मई दोपहर को अरावली थाना में आकर लिखित तौर पर दर्ज कारवाई। निरंजन लाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भंडोडी, मालाखेड़ा में लेक्चरर पद पर कार्यरत है। निरंजन लाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि 9 माई के दिन उनके पास स्कूल में ही उनके बेटे का कॉल आया और बताया कि उनके पोते की तबीयत ज्यादा खराब है। जब वो घर पर पहुंचे तो उनके बेटे और बहू ने बेलन और लोहे के सरिये से उन्हें मारा। ये मारपीट करीब 4 घंटे तक चली। लोहे का सरिया जब उनके सर पर लगा तो गंभीर चोट की वजह से निरंजन लाल शर्मा बेसुध हो गए। जब निरंजन लाल शर्मा को होश आया तब खुद के हाथ - पैर बंधे पाए और खुद को एक गाड़ी में बैठा पाया। इसके बाद शहर के स्थानों पर उसी गाड़ी में लेकर घुमते रहे।
पिता की मौत के बाद नौकरी और संपत्ति होगी अपनी
गाड़ी में बेटा अंकित और बहू पूजा उन्हें अगवा कर ले जा रहा था तब रास्ते में आपस में बातें कर रहे थे। तब निरंजन लाल शर्मा ने सुना कि वो दोनों उन्हें जान से मारना चाहते हैं जिससे निरंजन लाल शर्मा की सरकारी नौकरी और उनकी सारी संपत्ति अंकित और पूजा को मिल जाएगी। परंतु ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि अंकित के घर के पड़ोसियों को जैसे ही घटनाक्रम का पता चला तब उन्होने कॉल कर निरंजन लाल शर्मा के भाइयों को इसकी जानकारी दी और निरंजन शर्मा के भाइयों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कारवाई।
अलवर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बची जान
जैसे ही निरंजन लाल शर्मा के भाइयों ने थाने में मामले की जानकारी मिली वैसे ही अरावली थाने के अधिकारियों ने अंकित के मोबाइल को ट्रेस किया और उसकी लोकेशन की जानकारी जुटाई। इसके बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी का पीछा कर फौजी राज ढाबा की लोकेशन पर जाकर निरंजन लाल शर्मा को छुड़वाया परंतु तब तक अंकित और पूजा वहाँ से गायब हो गए थे। इसके बाद निरंजन लाल शर्मा ने अपने बेटे बहू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया जिसमें लिखवाया कि बेटे बहू से ही जान - माल का खतरा है। निरंजन लाल शर्मा के पूरे शरीर पर 40 से ज्यादा गंभीर चोटों के व अन्य मारपीट के निशान हैं। अब इस मामले में स्थानीय पुलिस साक्ष्य जुटाने और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : Kejriwal First Speech After Bail: केजरीवाल के 21 मिनट के भाषण का ये है सार और ये है भविष्य की संभावनाएं...