कम पढ़ा, मगर बड़ा ठग! 8वीं पास बदमाश ने पेंसिल को बनाया हथियार, एटीएम लूटकर उड़ा दिए लाखों
Alwar Crime News: तकनीक भले ही उन्नत हो गई हो, लेकिन अपराधियों का दिमाग भी दिन-ब-दिन शातिर होता जा रहा है। एटीएम से पैसे निकालने का जो तरीका अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा जाता था, वही राजस्थान के भिवाड़ी में हकीकत बन गया। एक 8वीं पास बदमाश ने अपनी चालाकी और जुगाड़ से ऐसा हथियार बना लिया,(Alwar Crime News) जिससे वह एटीएम से लोगों की मेहनत की कमाई आसानी से उड़ा रहा था। लेकिन पुलिस की पैनी नजर ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा। हालांकि, इसका मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। आइए जानते हैं इस पूरे अपराध की चौंकाने वाली कहानी...
8वीं पास बदमाश का हाईटेक जुगाड़
भिवाड़ी फेज थाना थर्ड के थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक आठवीं पास शातिर बदमाश ने अपने अनोखे जुगाड़ से एटीएम से पैसे उड़ाने की नई तरकीब खोज निकाली। मामला तब सामने आया जब धारूहेड़ा निवासी प्रेम कुमार ने 11 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भिवाड़ी के साथलखा गांव में लगे एटीएम से छेड़छाड़ की गई है। 10 मार्च की रात तीन संदिग्ध युवक बाइक से आए, मशीन के साथ तोड़फोड़ की और कुछ गड़बड़ कर फरार हो गए।
सीसीटीवी से खुला राज, पुलिस ने धर दबोचा
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के बाद पुलिस की नजर चोपानकी के कारंडा गांव निवासी तालीम पर पड़ी, जिसे हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन स्टील की पत्तियां बरामद हुईं, जिनमें पेंसिल की नुकीली नॉब चिपकाई गई थी। यह कोई आम औजार नहीं था, बल्कि एटीएम से ठगी करने का खतरनाक हथियार था, जिसे बेहद चालाकी से तैयार किया गया था।
कम पढ़ा, पर शातिर दिमाग!
पुलिस पूछताछ में तालीम ने कबूल किया कि उसने अपने इस देशी औजार की मदद से कई लोगों को चूना लगाया है। इसका तरीका बेहद अनोखा था ...जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालता, तो मशीन से नोट बाहर आने से पहले ही यह औजार उन्हें बीच में अटका देता। ग्राहक को लगता कि मशीन में गड़बड़ी हो गई है और वह खाली हाथ लौट जाता। लेकिन कुछ देर बाद तालीम खुद एटीएम में पहुंचता और बड़े आराम से मशीन में फंसे सारे पैसे निकाल लेता।
गिरफ्तारी के बाद तालीम ने पुलिस को बताया कि वह इस खेल का असली मास्टरमाइंड नहीं है, बल्कि उसके पीछे एक और बड़ा बदमाश है, जो हाल ही में जेल से छूटा है। इस गैंग का एक और सदस्य भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
तकनीक के जमाने में जुर्म भी हो रहे हाईटेक!
यह मामला बताता है कि अपराधी अब सिर्फ ताकत के दम पर नहीं, बल्कि दिमाग और तकनीक का इस्तेमाल करके ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जहां एक ओर बैंक और पुलिस सुरक्षा के उपाय बढ़ा रहे हैं, वहीं ठग भी हर दिन नए हथकंडे आजमा रहे हैं। लेकिन तालीम की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि अपराध कितना भी चालाकी से किया जाए, कानून की नजरों से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!
यह भी पढ़ें: VIP सीट पर बैठने की चाहत? जयपुर में IPL टिकट के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश, जेब ढीली करने को हो जाइए तैयार!
यह भी पढ़ें: राजस्थान की अनोखी होली! जयपुर में गुलाल गोटा से खेली जाती है रंगों की जंग, विदेशी भी होते हैं दीवाने!