राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: गैंगस्टर लॉरेंस को आदर्श मानता था दिलखुश, सोशल मीडिया पोस्ट ने कैसे पहुंचा दिया जेल?

अजमेर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करने के आरोप में युवक गिरफ्तार किया है।
04:57 PM Oct 29, 2024 IST | Rajasthan First

Ajmer News: अगर आप भी किसी अपराधी की पोस्ट को फॉलो कर देते हैं, तो यह खबर जरुर पढ़ें। अजमेर पुलिस (Ajmer News) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को अपना आदर्श मानता था। उसने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस के कई फोटो और वीडियो डाल रखे थे। पुलिस को इस बात की भनक लगते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गैंगस्टर को आदर्श मानने वाला युवक गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फोटो- वीडियो अपलोड करने के मामले में कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता था और उसके वीडियो-फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करता था।

गैंगस्टर के पेज को कर रखा था फॉलो !

क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के व्यक्तित्व से प्रभावित है। इसलिए सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के फोटो-वीडियो पोस्ट करता रहता था। युवक लॉरेंस बिश्नोई के सोशल मीडिया पेज को फॉलो भी कर चुका है। इस भनक जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवक को धर दबोचा।

...ताकि अपराधियों के फैन ना बनें युवा

अजमेर SP वंदिता राणा के मुताबिक पुलिस ऐसे युवाओं पर नजर रख रही है, जो अपराधियों के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करते हैं। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर या अन्य अपराधियों के महिमा मंडन से जुड़ी हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए स्पेशल टीम काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:Sikar: सीकर में दर्दनाक हादसा ! पुलिया से टकराई बस, 7 लोगों की मौत, 36 घायल

यह भी पढ़ें: Rajendra Gudha: देश में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा क्यों नहीं लगा सकते ? ऐसा कहां लिखा है- राजेंद्र गुढ़ा

Tags :
Ajmer Crime newsAjmer NewsGangster Lawrence BishnoiRajasthan Newsअजमेर क्राइम न्यूजअजमेर न्यूजगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईराजस्थान न्यूज़
Next Article