राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer News: चार महीने के मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ajmer News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर(Ajmer)  जिले में एक महिला अपने चार साल के मासूम बेटे के साथ ट्रेन (Train) के आगे कूद गई। इस घटना में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। मृतका का स्कूटी चलाने को...
03:05 PM Jul 23, 2024 IST | Asib Khan

Ajmer News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर(Ajmer)  जिले में एक महिला अपने चार साल के मासूम बेटे के साथ ट्रेन (Train) के आगे कूद गई। इस घटना में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई। मृतका का स्कूटी चलाने को लेकर मां और पति के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी एक साल पहले अमृतसर निवासी करण से हुई थी। मृतका की पहचान प्रियंका चौरसिया के रूप में हुई है।

स्कूटी चलाने को लेकर हुआ था झगड़ा

बता दें कि मृतका प्रियंका का सोमवार की शाम को स्कूटी चलाने की बात को लेकर अपनी मां और पति करण के साथ झगड़ा हुआ था। पति और मां ने उसे बारिश के कारण स्कूटी पर बाहर जाने से मना किया था। इसी बात से नाराज होकर प्रियंका अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों के शव को जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव को सुपुर्द किया जाएगा।

शव के पास मिला था बैग और मोबाइल

मामला अलवर गेट थाना इलाके का है। मदार रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर रात करीब 12 बजे से एक महिला और मासूम बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली थई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस को शव के पास से मोबाइल (Mobile) और बैग मिला था। इसके बाद पुलिस (Police) ने मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया। महिला की पहचान प्रियंका चौरसिया के रूप में हुई है, जो कि धोलाभाटा की जगदंबा कॉलोनी में रहती थी। जबकि 4 महीने के मासूम बच्चे की हरयांश के रूप में पहचान हुई है।

एक साल पहले ही हुई थी शादी

बता दे कि प्रियंका की एक साल पहले अमृतसर निवासी करण के साथ शादी हुई थी। घर पर मां के अकेला रहने के कारण वह अपनी मां के पास अजमेर रहती थी। पति करण एक प्राइवेट बैंक में काम करते है और वह अजमेर आता-जाता रहता है। कुछ दिन पहले ही प्रियंका अमृतसर गई हुई थी और मई महीने में ही वापस अजमेर लौटी थी। मृतका का पांच दिन पहले यानि 18 जुलाई को जन्मदिन भी था।

यह भी पढ़े- Dholpur Acb Action: छेड़छाड़ के मुकदमे में मदद करने के एवज में हेड कांस्टेबल मांग रहा था रिश्वत, ACB की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Crime News: PhonePe कंपनी को दो युवकों ने लगाया चूना, 4 महीने में बने करोड़पति

Tags :
Ajmer Crime newsAjmer Newsajmer train accidentCrime' NewsHindi Newsleatest ajmer newsleatest newsRajasthan NewsRajasthan News in HindiTrain Accident
Next Article