राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer News: NGO की आड़ में बच्चा बेचने की कोशिश हुई नाकाम, मामला उजागर होने पर पुलिस भी हैरान

Ajmer News: अजमेर। इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा गोद दिलवाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। यह गिरोह दंपत्ति को अपने चंगुल में फंसा लेते है। एक ऐसा ही मामला अजमेर( Ajmer) से सामने आया है। जहां एनजीओ (Ngo)...
12:58 PM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Ajmer News: अजमेर। इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा गोद दिलवाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। यह गिरोह दंपत्ति को अपने चंगुल में फंसा लेते है। एक ऐसा ही मामला अजमेर( Ajmer) से सामने आया है। जहां एनजीओ (Ngo) की आड़ में बच्चों की खरीद-फरोख्त चल रही थी। दरअसल, गिरोह के चंगुल में फंसी गुजरात (Gujrat) की दंपति अजमेर पहुंच गई। जहां जालसाजों ने उन्हें ब्यावर के पास खरवा में बुलाया था। लेकिन दंपति के साथ आए अधिवक्ता (Lawyer) ने जालसाज के चंगुल में फंसने से पहले बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) से संपर्क कर लिया। इसके बाद वह अजमेर मानव तस्करी विरोधी शाखा (Ajmer Anti Human Trafficking Branch) की मदद से खरवा पहुंचे। खरवा पहुंचने पर एनजीओ की मदद से बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। मामले के सामने आने के बाद फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

गुजरात की दंपति को फंसाया

बता दें कि गुजरात के गांधीधाम (Gandhidham) की एक दंपति को जालसाजों ने अपने चंगुल में फंसाया है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर दंपति ने बच्चा गोद लेने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद जालसाजों ने उनसे तमाम जानकारियां लेते रहे, फिर उन्हें ब्यावर के पास खरवा में बच्चा देने की बात कही। बच्चे की चाह में दंपति अपने परिचित अधिवक्ता को लेकर अजमेर पहुंच गए। इसके बाद महिला अधिवक्ता ने जालसाज से संपर्क करने के बजाय बाल कल्याण समिति से संपर्क किया। दंपति जब बाल कल्याण समिति पहुंचे तो पूरी कहानी सामने आ गई। जालसाज के बुलाए स्थान खरवा में ब्यावर सिटी थाना पुलिस व मानव तस्करी विरोधी शाखा की मदद से दबिश दी। जहां एक स्वयंसेवी संस्था का दफ्तर संचालित होता मिला। मामले में पुलिस ने दंपति को बच्चा गोद दिलाने का झांसा देने वाले युवक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

मानव तस्करी का सामने आया शक

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है। जालसाज युवक अपने रिश्तेदार के बच्चे को गुजरात की दंपति को देखकर भारी भरकम रकम लेना चाह रहा हो। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं पुलिस को आरोपियों से कई खुलासे होने की उम्मीद भी बताई जा रह है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय है गिरोह

निसंतान दंपति को बच्चा गोद दिलवाने के नाम पर सोशल मीडिया पर कई गिरोह सक्रिय है। ये गिरोह दंपति को अपने चंगुल में फंसाते है और दंपति से ठगी करते है। इससे पहले भी अजमेर के सोमलपुर के नाम पर बच्चा गोद दिलवाने के नाम पर जालसाज गिरोह का मामला भी उजागर हुआ था।

यह भी पढे़े- Anoopgarh News: भारत-पाक बॉर्डर से जवानों ने 4 किलो हेरोइन की बरामद, 20 करोड़ बताई जा रही कीमत 

Ajmer Crime News: सोशल मीडिया पर ट्रेन पर हमले की रची जा रही थी साजिश, मैसेज वायरल होने पर सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Tags :
Ajmer Child TraffickingAjmer Crime newsAjmer NewsAjmer Policechild traffickingChild Welfare Committeecrime news in hindiHindi Newsleatest newsPoliceRajasthan NewsRajasthan News in Hindi
Next Article