राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: खाना खा रही थी मां...बेटे ने कर दिया कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे!

Son kills mother with axe: रिश्तों में प्यार और विश्वास का सबसे पवित्र रूप मां-बेटे का होता है। मां अपने बच्चों के लिए अपनी ज़िंदगी समर्पित कर देती है, लेकिन कभी-कभी यह रिश्ता विश्वासघात का शिकार हो जाता है।(Son kills...
07:31 PM Nov 09, 2024 IST | Rajesh Singhal

Son kills mother with axe: रिश्तों में प्यार और विश्वास का सबसे पवित्र रूप मां-बेटे का होता है। मां अपने बच्चों के लिए अपनी ज़िंदगी समर्पित कर देती है, लेकिन कभी-कभी यह रिश्ता विश्वासघात का शिकार हो जाता है।(Son kills mother with axe) ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला राजस्थान के अजमेर जिले से सामने आया है। जहां पारिवारिक ज़मीन की लालच में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना अजमेर के गंज थाना क्षेत्र के अजय सर गांव की है, जो गांव में सनसनी फैलाने वाली बन गई।

हत्यारे बेटे की पहचान बबलू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद किया। यह घिनौनी घटना इस बात को साबित करती है कि कभी-कभी पारिवारिक संघर्ष इतना बढ़ जाता है कि रिश्तों की अहमियत खत्म हो जाती है, और यह भयावह परिणाम ले आता है।

पारिवारिक विवाद ने लिया खतरनाक मोड़, बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से मारा

अजय सर गांव में पारिवारिक जमीन के विवाद ने एक मां की जान ले ली, जब बेटे बबलू ने अपनी मां हंजा को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

 बेटे ने मां को ताबड़तोड़ वार किया

शनिवार को, जब हंजा घर में खाना खा रही थी, बबलू ने अचानक कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया। हंजा के पति और बड़े बेटे के मजदूरी पर जाने के कारण घर में केवल उसकी बेटी थी, जिसने भाई से मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही।

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

हत्यारे बेटे बबलू को पुलिस ने डिटेन कर लिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम भेजी। यह पारिवारिक विवाद अब एक खौ़फनाक हादसे में बदल चुका है, जिसमें मां की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें:`

Rajasthan: चौरासी उपचुनाव में सरकारी कर्मचारियों के चुनाव प्रचार का आरोप! 42 कर्मचारी घेरे में

Tags :
Ajmer incidentAjmer murder caseajmer news todayAjmer rajasthan crime newsFamily dispute murderRajasthan Crime Newsrajasthan crime news todayकुल्हाड़ी से हमलापारिवारिक विवादबेटे ने मां की हत्यामां की हत्या
Next Article