Ajmer Maulana Murder Case : मौलाना करता था गंदी बात, 16 दिन बाद हुआ हत्या का राजफाश !
Ajmer Maulana Murder Case : अजमेर। अजमेर के मौलवी हत्याकांड में 16 दिन बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब तक माना जा रहा था कि तीन बदमाश मदरसे में घुसे और मौलवी की हत्या कर फरार हो गए। मगर जब पुलिस ने गहन पड़ताल की, तो यह कहानी झूठी निकली और इस मामले में अब हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।
झूठी निकली चश्मदीदों की कहानी
ब्लाइंड मर्डर का यह मामला 16 दिन पहले का है। अजमेर की रामगंज थाना पुलिस को कंचन नगर की मोहम्मदी मस्जिद के मौलाना की हत्या की सूचना मिली थी। मोहम्मद तौफीक अशरफ ने पुलिस को बताया कि मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर की लाठियों से पीटकर हत्या की गई है। मस्जिद में रह रहे बच्चों ने तीन लोगों को हमला कर भागते हुए भी देखा है।
तालीम ले रहे बच्चों ने बताई सच्चाई
अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई का कहना है 27 अप्रैल से ही पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मदरसे में तालीम लेने वाले बच्चों से भी बात की। मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बच्चों से भी मनोवैज्ञानिक तरीके से दोबारा पूछताछ की, तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।
मौलाना बच्चों से करता था गंदी बात
पुलिस के मुताबिक मौलाना माहिर की हत्या के पीछे बेहद चौंकाने वाली वजह सामने आई है। बच्चों से पूछताछ में सामने आया कि मौलाना माहिर मस्जिद में पढ़ने वाले बच्चों को अश्लील फिल्में दिखाता था। हत्या से कुछ दिन पहले ही वो अपने साथ एक और बच्चे को लेकर आया था। मौलाना ने नए बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया और पैसों का लालच देकर उसे यह बात किसी को नहीं बताने को कहा। मगर बच्चे ने साथी बच्चों को जब यह बात बताई तो बाकी बच्चों ने भी अपनी आपबीती बयां की और फिर सभी बच्चों ने मौलाना को उसके किए की सजा देने का प्लान बनाया।
यह भी पढ़ें : Barmer Crime News: युवक के साथ मारपीट कर यूरिन पिलाया, वीभत्स घटना का वीडियो किया वायरल...
मौलाना की हत्या का हुआ राजफाश
एसपी देवेंद्र विश्नोई का कहना है मस्जिद में तालीम ले रहे बच्चे मौलाना की गंदी बातों से परेशान थे। जब यह सिलसिला अप्राकृतिक कृत्य तक पहुंच गया तो उनका सब्र जवाब दे गया। बच्चों के अंदर इतना गुस्सा था कि उन्होंने पहले तो मौलाना को खाने में नींद की गोलियां दे दीं। इसके बाद उसके सिर पर लाठी से वार किया। इस दौरान मौलाना ने बचने की कोशिश की, तो फिर बच्चों ने मिलकर उसके गल्ले में रस्सी का फंदा बनाकर डाल दिया और इसे खींचने लगे। जिसके चलते मौलाना की मौत हो गई। एसपी के मुताबिक इस मामले में निरुद्ध बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : Alwar Crime News: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...
यह भी पढ़ें : Crime news: मुंबई पुलिस ने जोधपुर में 100 करोड़ की ड्रग बरामद की, जोधपुर के मोगरा व झालामंड इलाके में मारा छापा