• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

खून से लथपथ लाश! फसल की रखवाली करने गई युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस के भी उड़े होश

खेत में फसल की रखवाली करने गई एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
featured-img

 Ajmer Crime News: अजमेर के एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खेत में फसल की रखवाली करने गई एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। कातिलों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया और शव को रास्ते में झाड़ियों के बीच फेंक दिया। जब परिजन युवती को तलाशते हुए मौके पर पहुंचे, तो खून से सना शव देख उनकी चीखें निकल पड़ीं। पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। गुस्साए लोग कार्रवाई और न्याय की मांग को लेकर अड़ गए। ( Ajmer Crime News)पुलिस के समझाने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन इस निर्मम हत्या से गांव में डर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। आखिर कौन है इस खौफनाक वारदात के पीछे? पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन सवाल अब भी वही है....कब मिलेगा इंसाफ?

रात 9 बजे हुई वारदात...सुबह से हंगामा

अजमेर जिले के किशनगढ़ बोराड़ा थाना क्षेत्र के पांडरवाड़ा गांव में बुधवार रात करीब 9 बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई। खेत में फसल की रखवाली करने गई 20 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह परिजन और ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। दोपहर 12 बजे हॉस्पिटल के बाहर जाम लगाने की कोशिश की गई, लेकिन समझाइश के बाद सभी लोग हॉस्पिटल के अंदर चले गए। पुलिस के आश्वासन के बाद दोपहर 3 बजे धरना समाप्त हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

विधानसभा में गूंजा मामला

किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने विधानसभा में दलित युवती की हत्या का मामला उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करे, पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे और आर्थिक सहायता दी जाए।

सीओ रूरल उमेश गौतम ने बताया कि युवती की पहचान रोशन (20) पुत्री छोटू बैरवा निवासी पांडरवाड़ा के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में धारदार हथियार से गला रेतने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। अज्ञात आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। शव बुधवार रात 9 बजे लाम्बा हरिसिंह गांव के रास्ते पर झाड़ियों में पड़ा मिला था।

परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

सूचना मिलते ही बोराड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा मौके पर पहुंचीं और समझाइश के बाद शव को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।

गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने 50 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और नियमानुसार सहायता का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

पिता का दर्द...शाम तक घर नहीं लौटी बेटी

पीड़िता के पिता छोटूराम ने बताया कि उनकी बेटी रोशन बुधवार सुबह 9 बजे खेत में गई थी, लेकिन शाम 5 बजे तक नहीं लौटी। शाम 6:15 बजे खेत जाकर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। तभी पत्नी का फोन आया और मैंने बताया कि रोशन लापता है। परिवार के अन्य सदस्य भी खेत पहुंचे और टॉर्च लेकर खदान की ओर खोजबीन करने लगे। अचानक पत्नी की चीख सुनकर मैं झाड़ियों की ओर भागा, जहां बेटी का लहूलुहान शव पड़ा था।

परिजनों के मुताबिक, युवती दोपहर तक अपने भाई के साथ थी, जो बाद में घर चला गया। देर शाम तक रोशन के घर न लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन गांव में कहीं नहीं मिली। अंततः शव लाम्बा हरिसिंह गांव जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों में मिला। इससे गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया।

पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग

ग्रामीणों की मांग थी कि जांच में पारदर्शिता के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जाए। इस पर रूपनगढ़ और अराई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसपी वंदिता राणा ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को किशनगढ़ भेजा गया।

रात में ही एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए गए। पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। सीओ रूरल उमेश गौतम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही कई अहम तथ्य सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'घोड़ी चढ़ने की नहीं ली इजाजत' बारात में मच गई भगदड़? फिर पुलिस के पहरे में सात फेरे

यह भी पढ़ें: नोटिस पर किरोड़ी मीणा का जवाब आते ही गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा...सच्चाई से भाग क्यों रहे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो