• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer: अजमेर में दिनदहाड़े हत्या...डेयरी समिति सेक्रेटरी को ऑफिस में घुसकर चाकू मारा

अजमेर में सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमलावर ने पहले चेहरे पर स्प्रे किया, फिर चाकू घोंपा।
featured-img

Ajmer Crime News: अजमेर में दिनदहाड़े सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी की हत्या कर दी गई। एक युवक उनके दफ्तर में घुसा और चाकू से हमला कर दिया। (Ajmer Crime News) चाकू से हमले में घायल किशनलाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं। घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

पहले स्प्रे किया, फिर चाकू से हमला

अजमेर में सरस डेयरी समिति के सचिव की हत्या का मामला आया है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि सेक्रेटरी किशनलाल आज सुबह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक उनके ऑफिस में घुसा। युवक दरवाजा खोलकर अंदर आया और जेब से स्प्रै बॉटल निकालकर सामने कुर्सी पर बैठे किशनलाल पर स्प्रै कर दिया। इसके बाद आरोपी ने किशनलाल पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में घायल किशनलाल की हुई मौत

युवक के चाकू से हमला करने के बाद किशनलाल ने बचाव की कोशिश की। वह आरोपी से बचने के लिए पीछे हुए, मगर आरोपी उनकी टेबल पर लपक गया और फिर उनके सीने पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद किशनलाल ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की। किशनलाल उसके पीछे ऑफिस के बाहर तक दौड़े, मगर हमलावर फरार हो गया। इस बीच घायल किशनलाल सड़क पर ही गिर गए। जिन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के गांव का ही बताया जा रहा आरोपी

दिनदहाड़े बेरहमी से किए गए इस मर्डर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद FSL के जरिए सबूत जुटाए हैं। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक किशनलाल के गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: ऑक्सीजन मास्क ने कैसे ले ली महिला की जान ! जोधपुर के MDM अस्पताल में झुलसी महिला की मौत

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई के चक्कर में बुरी फंसी 'लेडी डॉन' ! सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो